ETV Bharat / state

हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह: परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत - विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर

सिविल जज परीक्षा में सोनपुर की ज्योत्सना सिंह ने अपने पहले ही अटैम्प्ट में सफलता हासिल की है. उसने 143वां रैंक लाया है. उसने बताया कि उसे झारखंड में सिविल जज परीक्षा में भी सफलता मिली है.

sonpur
sonpur
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:51 AM IST

वैशालीः शनिवार को सोनपुर के रेलवे स्टेशन के पास सांस्कृतिक भवन में 'हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्जवलित करके किया गया. इस दौरान अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय और भाजपा नेता विनोद सम्राट सहित कई शिक्षाविद मौजूद थे.

हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह
मालूम हो कि पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित सिविल जज और सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में कई छात्र और छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया था. इसी बाबत सोनपुर से सिविल जज परीक्षा में दो छात्रा, एक छात्र और सहायक प्रोफेसर परीक्षा में सफल हुए थे.

sonpur
परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं

सिविल जज परीक्षा
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता कमांडेंट राकेश निखज ने अपने संबोधन में कहा कि सोनपुर की मिट्टी देवभूमि की बनी हुई है. चारों सफल छात्र और छात्राओं की सफलता से सोनपुर के सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यहां विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर है. जिनके आशीर्वाद से यहां हर एक वर्ष छात्र और छात्राएं प्रतियोगिता में सफल होते हैं. उन्होंने माना कि सिविल जज परीक्षा कठिन होती है. ऐसे में यहां की दो बिटियां सहित एक अन्य छात्र सफल हुआ है. ये उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है. इससे आज के युवा पीढ़ी के बच्चें जो विभिन्न प्रतियोगिता में मेहनत करते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

छात्र और छात्राओं को मिली सफलता
सिविल जज परीक्षा में सोनपुर की ज्योत्सना सिंह ने अपने पहले ही अटैम्प्ट में सफलता हासिल की है. उसने 143वां रैंक लाया है. उसने बताया कि उसे झारखंड में सिविल जज परीक्षा में भी सफलता मिली है.

वैशालीः शनिवार को सोनपुर के रेलवे स्टेशन के पास सांस्कृतिक भवन में 'हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्जवलित करके किया गया. इस दौरान अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय और भाजपा नेता विनोद सम्राट सहित कई शिक्षाविद मौजूद थे.

हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह
मालूम हो कि पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित सिविल जज और सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में कई छात्र और छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया था. इसी बाबत सोनपुर से सिविल जज परीक्षा में दो छात्रा, एक छात्र और सहायक प्रोफेसर परीक्षा में सफल हुए थे.

sonpur
परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं

सिविल जज परीक्षा
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता कमांडेंट राकेश निखज ने अपने संबोधन में कहा कि सोनपुर की मिट्टी देवभूमि की बनी हुई है. चारों सफल छात्र और छात्राओं की सफलता से सोनपुर के सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यहां विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर है. जिनके आशीर्वाद से यहां हर एक वर्ष छात्र और छात्राएं प्रतियोगिता में सफल होते हैं. उन्होंने माना कि सिविल जज परीक्षा कठिन होती है. ऐसे में यहां की दो बिटियां सहित एक अन्य छात्र सफल हुआ है. ये उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है. इससे आज के युवा पीढ़ी के बच्चें जो विभिन्न प्रतियोगिता में मेहनत करते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

छात्र और छात्राओं को मिली सफलता
सिविल जज परीक्षा में सोनपुर की ज्योत्सना सिंह ने अपने पहले ही अटैम्प्ट में सफलता हासिल की है. उसने 143वां रैंक लाया है. उसने बताया कि उसे झारखंड में सिविल जज परीक्षा में भी सफलता मिली है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: शनिवार को सोंनपुर के सांस्कृतिक भवन में "हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह " का आयोजन किया गया ।इसमें क्षेत्र के सिविल जज परीक्षा में सफल दो छात्रा और एक छात्र और सहायक प्रोफेसर परीक्षा में सफल एक अन्य छात्र को भी सम्मानित किया गया ।


Body::शनिवार को सोंनपुर के रेलवे स्टेशन के पास सांस्कृतिक भवन में "हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसका उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्जवलित करके किया गया ।इस अवसर पर अनुमण्डल के एसडीओ शम्भूशरण पांडेय, भाजपा नेता विनोद सम्राट सहित कई शिक्षाविद मौजूद थे ।
मालूम हो कि पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिविल जज और सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में कई छात्र एवं छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया था ।इसी बाबत सोंनपुर से सिविल जज परीक्षा में दो छात्रा एक छात्र और सहायक प्रोफेसर परीक्षा में एक अन्य छात्र सफल हुआ था । जो तीन सिविल जज परीक्षा में दो सफल छात्रा और एक छात्र रहें हैं
उनका नाम शिखा कुमारी, पिता - रामचंद्र राय, बैजलपुर, सोंनपुर, दूसरी सफ़ल छात्रा सोंनपुर के अंग्रेजी बाजार की निवासी रविभूषण सिंह की बिटियां ज्योत्सना सिंह, तीसरा एक मात्र छात्र वही गौरव हैं ।जिनके पिता ओमप्रकाश सिंहः समस्तीपुर में sr DPO के पद पर हैं ।और सहायक प्रोफेसर परीक्षा में सोंनपुर का ही सफल छात्र सोंनपुर निवासी प्रेम प्रकाश हैं ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता कमांडेंट राकेश निखज ने अपने संबोधन में कहा कि सोंनपुर के मिट्टी देवभूमि का बना हुआ हैं। यहां से चारो सफल छात्र एवं छात्राओं की सफलता से सोंनपुर के सभी लोग गर्व महसूस कर रहें हैं।

अनुमण्डल के एसडीओ शम्भूशरण पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यहा विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर हैं । जिनके आशीर्वाद से यहां हरेक वर्ष छात्र एवं छात्राओं प्रतियोगिता में सफल होते हैं। उन्होंने माना कि सिविल जज परीक्षा कठिन होती हैं। ऐसे में यहा की दो बिटियां सहित एक अन्य छात्र सफल हुआ हैं यह उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा हैं। इससे आज के युवा पीढ़ी के बच्चें जो विभिन्न प्रतियोगिता में मेहनत करते हैं उन्हें निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा ।

सिविल जज परीक्षा में सोंनपुर की सबसे दायी ओर बैठी ज्योत्सना सिंह अपनी पहली ही अटैम्प्ट में सफलता हासिल की हैं । उसने 143 वां रैंक लायी हैं । उसने बताया कि उसका झारखंड में सिविल जज परीक्षा में भी सफलता मिली हैं ।

ज्योत्सना सिंह की मानें तो उसका मजबूत पक्ष आत्मविश्वास हैं ।वह कहती हैं कि वह अपने जीवन में सिविल जज ही बनना चाहती थी । आज वह मिली सफलता से काफी खुश हैं ।इसके लिये उसने अपने माता- पिता सहित सपरिवार को क्रेडिट देती हैं ।ज्योत्सना शुरू से पढ़ने- लिखने में बहुत तेज छात्रा रहीं हैं ।वह अक्सर टॉप छात्रा के नाम से जानी जाती रही हैं ।उसकी प्रारंभिक परीक्षा 11th हाजीपुर के सेंटपाल से हुई थी । इंटर PR कॉलेज सोंनपुर से । उसने 2016 में L.L.B जोधपुर राजस्थान 2016 , 2018 में इलाहाबाद से LLM किया । उसकी मां सरिता सिंह सरकारी स्कूल सोंनपुर में प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका हैं । पिता रविभूषण सिंह बिहार सरकार के सूचना जन सम्पर्क विभाग में सहायक पद पर पटना के सचिवालय में कार्यरत हैं। बड़े भाई रौशन सिंह RDBI मोतिहारी में सहायक मैनेजर हैं ।

कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट राकेश निखज, डॉ अवधेश कुमार, समाजसेवी आशुतोष कुमार, प्रभात कुमार का सहयोग रहा ।

इसी को ध्यान में रखते हुए इलाके के जागरूक लोगों द्वारा चारों सफल छात्र एवं छात्राओं को आयोजित हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित करने का कार्य किया गया ।


Conclusion:ज्योत्सना सिंह की मानें तो खुद पर भरोषा करके सफलता हासिल किया जा सकता हैं । Etv भारत से रूबरू होकर वह बताती हैं कि परीक्षार्थियों को पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर फिर खुद पर भरोषा कर मेहनत से कामयाबी पाया जा सकता हैं।

स्टोरी :
OPEN PTC संवाददाता, राजीव
विज़ुअल्स
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.