हाजीपुर: इस संसदीय क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प हो गया है. क्योंकि तमाम अटकलों को विराम देते हुए, लालू राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी बालेन्द्र दास ने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अपना पर्चा भर दिया है.
तेजप्रताप करेंगे रोड शो
नामांकन करने के बाद बालेन्द्र दास ने कहा कि तेप प्रताप के कहने पर उन्होंने अपना पर्चा भरा है और तेजप्रताप यादव उनके समर्थन में 25 अप्रैल के बाद वोट मांगने हाजीपुर आएंगे और रोड शो भी करेंगे.
दूसरे उम्मीदवार पर जमकर साधा निशाना
बालेन्द्र दास ने पर्चा भरने के बाद महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम और लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस दोनों बाहरी है. जिसे यहां की जनता बाहर का रास्ता दिखा देगी. हम उनके बीच के हैं जिसे जनता चुनेगी.