वैशाली: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मध्य रेल के गुलजारबाग स्टेशन महिला रेलकर्मियों के हवाले होगा. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है.
सभी स्टाप महिला ही होगी
दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर व्यापक तैयारी कर रही है. 8 मार्च को दानापुर मंडल के गुलजारबाग स्टेशन को महिला रेलकर्मियों के हवाले कर दिया जाएगा. यानी उस दिन गुलजारबाग स्टेशन पर स्टेशन मास्टर, टीटीई से लेकर बुकिंग क्लर्क तक सभी स्टाप महिला ही होगी.
'महिला रेलकर्मियों के हवाले किया जाएगा गुलजारबाग स्टेशन'
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि महिलाओं के जरिए कठिन से कठिन काम किये जा रहे है. इसीलिए लोगों तक पहुचाने के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुलजारबाग स्टेशन को महिला रेलकर्मियों के हवाले किया जाएगा.