ETV Bharat / state

अपने दूल्हे के साथ ससुराल जा रही थी दुल्हनिया.. तभी बीच रास्ते लोगों ने बना लिया बंधक, ये है वजह - वैशाली में दूल्हा दुल्हन बंधक

विदाई कराकर अपनी दुल्हनिया को दूल्हा कार से लेकर जा रहा था लेकिन उसी दौरान बड़ा हादसा हो गया. दो मासूमों की कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नव विवाहित जोड़े को घंटों आक्रोशित लोगों ने बंधक (Groom bride hostage in Vaishali ) बनाकर रखा. पढ़ें पूरी खबर..

Groom bride hostage in Vaishali
Groom bride hostage in Vaishali
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:19 PM IST

वैशाली: दुल्हन की विदाई करा कर लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और दो मासूमों को ठोकर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में दो मासूम भाई आशीष व आदित्य की मौके पर ही मौत (two children died in road accident) हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों दूल्हा और दुल्हन को बंधक बनाए रखा. घटना महुआ थाना क्षेत्र के अलीपुर भदवास गांव (Alipur Bhadwas Village Vaishali ) की है.

पढ़ें- निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा

कार ने दो बच्चों को रौंदा: जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को रौंद दिया है, जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बच्चों को रौंदने के बाद गाड़ी पोल से टकरा गई, जिससे कार में सवार दूल्हा दुल्हन भी घायल हो गए हैं.

मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत: हादसे के बाद गांव में चीत्कार मच गई और मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ देशरी पथ को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि अलीपुर गांव निवासी संतोष राय का 8 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और जोखन राय का 10 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दोनों चचेरे भाई थे. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बच्चों को रौंदते हुए एक पोल से जा टकराई.

दूल्हा दुल्हन को बनाया गया बंधक: बताया जा रहा है कि दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पटेढ़ी बेलसर से राघोपुर जा रही थी. घायल दूल्हा दुल्हन व सहवाला को आक्रोशित ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद कर दिया. जहां उनको घंटो बंधक कर रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर कमरे में ही दोनों का प्राथमिक उपचार भी करवाया गया. वहीं मौके से ड्राइवर फरार हो गया है.

नव विवाहित घायल जोड़े को पुलिस ने बंधक से कराया मुक्त: घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर जमा गए और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर दो बच्चों को ठोकर मारते हुए पोल से टकराई थी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दूल्हा दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया और दूल्हा दुल्हन को इलाज के लिए नर्सिंग होम भेजा गया है.साथ ही पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

'कार अनियंत्रित होकर दो बच्चों को ठोकर मारते हुए पोल से टकराई थी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दूल्हा दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम छुड़वाया और दूल्हा दुल्हन को इलाज के लिए नर्सिंग होम भेजा है. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.'- पूनम केसरी, महुआ एसडीपीओ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: दुल्हन की विदाई करा कर लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और दो मासूमों को ठोकर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में दो मासूम भाई आशीष व आदित्य की मौके पर ही मौत (two children died in road accident) हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों दूल्हा और दुल्हन को बंधक बनाए रखा. घटना महुआ थाना क्षेत्र के अलीपुर भदवास गांव (Alipur Bhadwas Village Vaishali ) की है.

पढ़ें- निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा

कार ने दो बच्चों को रौंदा: जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को रौंद दिया है, जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बच्चों को रौंदने के बाद गाड़ी पोल से टकरा गई, जिससे कार में सवार दूल्हा दुल्हन भी घायल हो गए हैं.

मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत: हादसे के बाद गांव में चीत्कार मच गई और मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ देशरी पथ को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि अलीपुर गांव निवासी संतोष राय का 8 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और जोखन राय का 10 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दोनों चचेरे भाई थे. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बच्चों को रौंदते हुए एक पोल से जा टकराई.

दूल्हा दुल्हन को बनाया गया बंधक: बताया जा रहा है कि दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पटेढ़ी बेलसर से राघोपुर जा रही थी. घायल दूल्हा दुल्हन व सहवाला को आक्रोशित ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद कर दिया. जहां उनको घंटो बंधक कर रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर कमरे में ही दोनों का प्राथमिक उपचार भी करवाया गया. वहीं मौके से ड्राइवर फरार हो गया है.

नव विवाहित घायल जोड़े को पुलिस ने बंधक से कराया मुक्त: घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर जमा गए और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर दो बच्चों को ठोकर मारते हुए पोल से टकराई थी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दूल्हा दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया और दूल्हा दुल्हन को इलाज के लिए नर्सिंग होम भेजा गया है.साथ ही पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

'कार अनियंत्रित होकर दो बच्चों को ठोकर मारते हुए पोल से टकराई थी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दूल्हा दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम छुड़वाया और दूल्हा दुल्हन को इलाज के लिए नर्सिंग होम भेजा है. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.'- पूनम केसरी, महुआ एसडीपीओ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.