वैशाली: कोरोना को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. वहीं, जिले के आमेर गांव में लॉकडाउन के दौरान अनाज की कालाबाजारी किए जाने का भंडाफोड़ किया गया है.
सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर शाम दल बल के साथ बिदुपुर थाना क्षेत्र के आमेर गांव पहुंचे. वहां एक निजी गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दी जाने वाली अनाज के सीलबंद बोरे बरामद किए गए. छापामारी के दौरान मौके से 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
कालाबाजारियों में मचा हड़कंप
सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी के अनुसार धंधेबाज सील बंद बोरे से अनाज निकाल कर दूसरे पैकेट में भर रहे थे. इस दौरान छापेमारी कर गोरख धंधा करने वाले लोगों की मंशा पर पानी फेर दिया गया. उन्होंने बताया कि ये सभी कारोबार अनाज की कालाबाजारी के लिए कर रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई. वहीं, एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी की करवाई से अनाज के कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है.