वैशाली: चलती मालगाड़ी के इंजन में आग लग (train engine Caught fire in Vaishali ) गई. धुआं निकलता देख इंजन के ड्राइवर ने ट्रेन को पहलेजा घाट स्टेशन पर रोक दिया. साथ ही इसकी सूचना रेल पुलिस के साथ-साथ रेल प्रशासन को भी दी. इसी बीच रेल कर्मी और ड्राइवर ने अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया. कुछ ही देर में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ायी गश्ती टीम, ठंड के मौसम में नहीं होगी चोरी
चलती ट्रेन के इंजन में आग: ड्राइवर लदी हुई मालगाड़ी लेकर पटना से छपरा की ओर जा रहा था. तभी ट्रेन के पीछे धुआं दिखाई देने पर उसने गार्ड को सूचना दी. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पहलेजा घाट स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. कुछ ही देर में अग्निशमन दल के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे. इस हादसे की पुष्टि पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार (CPRO East Central Railway) ने की है.
''एक इंजन में धुआं आया था. आग को हमारे उपलब्ध फायर विशेषज्ञों के द्वारा नियंत्रित कर लिया गया है. आग को बुझा लिया गया है. यह ट्रेन आसनसोल डिवीजन से जा रही थी. क्या लदा हुआ था इन सब की जांच हम लोग कर रहे हैं.'' - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर