वैशाली: बिहार के वैशाली में बच्ची पर धारदार हथियार से हमला (Girl Attacked With Weapon in Vaishali) किया गया है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. जहां दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद में एक 5 वर्षीय बच्ची की धारधार हथियार से गाला काटने की वारदात सामने आई है. एक पक्ष दूसरे पक्ष के लड़के की हत्या करने की नियत से गया था लेकिन अंधेरा होने के कारण उसने बच्चे की जगह बच्ची का ही गला काट डाला और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हाजीपुर सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया और फिर सदर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पढ़ें-वैशाली : जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी में छह लोग घायल, एक व्यक्ति को लगी गोली
क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दिघरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. जिसमें एक पक्ष के गनौर भगत ने 9 मार्च को शंभू भगत और अन्य पर मारपीट का मुकदमा बिदुपुर थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद 15 मार्च को दूसरे पक्ष शंभू भगत की ओर से भी गनौर भगत और अन्य पर मारपीट का मामला बिदुपुर थाने में दर्ज कराया गया. आरोप है कि यह मामला दर्ज होने के चंद घंटों के बाद ही गनौर भगत अपने लोगों के साथ शंभू भगत के घर पहुंचा जहां वह शंभू भगत के पुत्र की हत्या करने की नियत से गया था लेकिन शाम होने की वजह से गलतफहमी में उसने शंभू भगत की 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी का ही धारदार हथियार से गला काट दिया और मौके से फरार हो गया. निजी वाहन से अनुष्का कुमारी को बिदुपुर रेफरल अस्पताल लाया गया फिर वहां से सदर अस्पताल और सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच ले जाया गया. जहां बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
कुछ दिनों से हो रहे विवाद में हमला: घटना के विषय में बताया गया है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर दोनों पक्षों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दरअसल जमीन गनौर भगत के नाम पर है जबकि खतियान में शंभू भगत के नाम पर दिखा रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है. इस विषय में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से बीते 1 सप्ताह में थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. पहले गनौर भगत की ओर से जमीन विवाद में मारपीट का एफआईआर किया गया था. जिसके बाद शंभू भगत की ओर से भी मारपीट का ही एफआईआर किया गया है. जिसके बाद शंभू भगत की बच्ची का धारदार हथियार से गला काटने की बात सामने आई है जिसका आरोप गनौर भगत और अन्य पर है. घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
"दोनों पक्षों की ओर से बीते 1 सप्ताह में थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. पहले गनौर भगत की ओर से जमीनी विवाद में मारपीट का एफआईआर किया गया था. जिसके बाद शंभू भगत की ओर से भी मारपीट का ही एफआईआर किया गया है. जिसके बाद शंभू भगत की बच्ची का धारदार हथियार से गला काटने की बात सामने आई है जिसका आरोप गनौर भगत व अन्य पर है. घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है" - फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष, बिदुपुर