वैशालीः गंडक के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद खजौली ताजपुर समेत कई गांव में नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिस कारण लोग अपने घरों से निकल आए हैं और बांध पर तिरपाल डाल कर रह रहे हैं.
![गांव में घुसा पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-vai-01waterlevalvisbite03photo05037209268_19072020190903_1907f_02000_368.jpg)
बांध की स्थिति भी ठीक नहीं
नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी उफान पर है. गंडक नदी के किनारे बसे गांव के लोग भयभीत हैं. नदी का पानी बांध को छू रहा है और कई सारे घर, स्कूल, बथान नदी की पानी की चपेट में आ गए हैं. लोगों की मानें तो पानी तेजी से बढ़ रहा है और बांध की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है.
![बढ़े जल स्तर को देखते लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-vai-01waterlevalvisbite03photo05037209268_19072020190903_1907f_02000_1052.jpg)
ये भी पढ़ेंः सावन की तीसरी सोमवारी, तेजस्वी ने की बाबा भोलेनाथ की पूजा
लोगों के बीच व्याप्त है डर
ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल 1 फीट पानी कम हुआ है. लेकिन आज फिर शाम से पानी बढ़ रहा है, जिससे लोगों के बीच डर बना हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो बांध बहुत पुराना हो चुका है. 2 महीना पहले बांध पर कुछ खाना पूर्ति के लिए मिट्टी भर दी गई थी. लेकिन बांध की स्थिति जर्जर है.
![पानी में खड़े मवेशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-vai-01waterlevalvisbite03photo05037209268_19072020190903_1907f_02000_348.jpg)
वहीं, स्वीस गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि स्वीस की रखवाली के लिए उनको यहां लगाया गया है. ताकि कोई गेट न खोल दे. पानी आज लगभग 1 फीट कम हुआ है. लेकिन अभी लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई है.