वैशालीः बिहार के वैशाली में गलवान घाटी के शहीद के पिता की गिरफ्तारी का मामले ने देशभर में अभी सुर्खियों में है. शहीद के पिता राजकपूर सिंह (Galwan martyr father Raj Kapoor Singh) की गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार को सीएम नीतीश कुमार से लेकर रक्षा मंत्री तक ने संज्ञान लिया और अविलंब इस पर कार्रवाई की गई. इसके तहत शहीद के पिता जेल से बाहर आ गए. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कागजी कार्रवाई में पूरा दिन निकल गया, लेकिन अंततः शाम को मंडल कारा हाजीपुर से गलवान घाटी के बलिदानी जयकिशोर के पिता बाहर आ गए.
ये भी पढ़ेंः Galwan Martyred Father Arrested: राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात, गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल
जेल से बाहर आकर सुनाया दुखड़ाः जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि क्या कहें हम, हमारे साथ क्या हुआ. जो नहीं होना चाहिए था, वह भी गया. एकदम अंतिम चरण पर पहुंच गया. इसके बाद भी हमारा कानून पर भरोसा है. इसके पहले हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद शहीद जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को जमानत मिली थी. एडीजे 3 नवीन कुमार ठाकुर की अदालत में 10-10 हजार के 2 मुचलकों पर जमानात दिया गया.
"क्या कहें हम हमारे साथ जो हुआ जो नहीं होना चाहिए था वह हो गया. अंतिम चरण पर पहुंच गया. लेकिन तब भी हमारा भरोसा है कानून पर"- राज कपूर सिंह, शहीद के पिता
10-10 हजार के मुचलके पर मिली जमानतः इस विषय मे केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट जयप्रकाश मोहन ने बताया था कि अदालत में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद 10- 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई है. बता दें कि बीते शनिवार को गलवान घाटी के बलिदानी जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को देर रात जंदाहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा और विधानसभा में भी मामला उठा था. यही नहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच भी चल रही हैं. बलिदानी के स्मारक पर मूर्ति लगाने को लेकर चल रहे विवाद की वजह से राज कपूर सिंह की गिरफ्तारी की गई थी.
"अदालत में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद 10- 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई है"- जयप्रकाश मोहन, एडवोकेट