वैशाली: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का आज मतदान हो रहा है. चौथे चरण में वैशाली जिले के लालगंज और चेहराकला प्रखंड (Chehrakala Block) में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. लालगंज प्रखंड (Lalganj Block) के 21 पंचायतों के 272 बूथों पर लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें:गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार
मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए 136 मजिस्ट्रेट, 65 सेक्टर पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर जुट गए हैं. पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही बोगस मतदान को रोकने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि लालगंज प्रखंड के 21 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य के 3, मुखिया के 21, सरपंच के 21, पंच के 270, पंचायत समिति सदस्य के 28 और वार्ड सदस्य के 270 पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 197 भवनों में 272 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें दो सहायक मतदान केंद्र के अलावा 8 चलंत मतदान केंद्र शामिल है. जहां 85,266 पुरुष, 74,669 महिला और 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार