वैशालीः छठ पर्व करने इंदौर से वैशाली आ रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये घटना इंदौर शहर के तेजाजी थाना क्षेत्र में हुई. बताया जाता है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो बिहार आ रहे थे.
इंदौर के तेजाजी नगर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सभी लोग वैशाली के तिसीओता थाना क्षेत्र के लोमा गांव के रहने वाले थे. जो छठ पर्व पर अपने घर आ रहे थे. वैशाली आने के क्रम में इंदौर के तेजाजी नगर के पास इनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
बिहार के 4 लोगों की मौत
बताया जाता है कि दोनों कार में सवार एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई. मृतक बिहार के वैशाली और उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. जिनमें 4 लोग वैशाली के थे.