वैशाली: बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali) जिले के पातेपुर थाना इलाके से एक 4 महीने के बच्चे की चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चा अपनी दादी के साथ सोया हुआ था, लेकिन जब उनकी नींद टूटी तब मासूम गायब ( Child Missing In Patepur) था. परिजनों ने पहले आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
इसे भी पढ़ें : शेखपुरा: अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी, परिजनों ने किया हंगामा
घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. बच्चे की मां गीता देवी ने इस संदर्भ में पातेपुर थाने को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा बच्चा चोरी करने की बात कही गई है. जिसमें बताया गया है कि 4 महीने का बच्चा लवकांत कुमार अपनी दादी शीला देवी के साथ सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां की नींद खुली, तब बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. पहले आसपास के घरों में बच्चे को खोजा गया, लेकिन पता नहीं चल पाया.
थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बच्चे की मां गीता देवी ने बताया कि, उन्हें देर रात बीमारी की वजह से इंजेक्शन दिया गया था. जिससे वह बेहोश हो गई थी सुबह जब वह बच्चे को दूध पिलाने के लिए गयी तो बच्चा गायब था. वहीं, दादी शीला देवी ने कहा कि ठंड के वजह से बच्चे को चादर में लपेट कर सुला दिए थे. बच्चा अच्छे से सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां बच्चे को खोजी तो बच्चा नहीं था. ऐसे में घरवालों को अनुमान है कि बच्चा चोर रात के अंधेरे में बच्चा चोरी कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : वैशाली में देसी शराब बेच रही दो महिलाओं के साथ तीन गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP