वैशाली: पूर्व सांसद लवली आनंद ने अपने पति आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने वालों का अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. हाजीपुर में उन्होंने कहा की आनंद मोहन निर्दोष है. इसके बावजूद उन्हें जेल में 14 साल बिताने पड़े हैं.
हाजीपुर पहुंची लवली आनंद
जानकारी के मुताबिक लवली आनंद इन दिनों आनंद मोहन की किताब के विमोचन को लेकर बिहार में दौरा कर रही हैं. इसी दौरे के दौरान पूर्व सांसद लवली आनंद हाजीपुर पहुंची हैं. इस दौरान लवली आनंद ने कहा कि जो भी आनंद मोहन के रिहाई में साथ देगा. विधान सभा चुनाव में मैं अपने समर्थकों से साथ उसका समर्थन करूंगी. बता दें कि आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन भागलपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. ऐसे में लवली आनंद अपनी पति की रिहाई को लेकर अभियान चला रही हैं.
पति की रिहाई को लेकर चला रही अभियान
लवली आनंद ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आनंद मोहन की तारीफ किए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो लोग आनंद मोहन को जेल से रिहाई करने में मदद करेंगे वे उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगी. बहारहाल, अपने पति की रिहाई को लेकर वे अभियान चला रही हैं. साथ ही लवली आनंद जिले के हर गांव में जाकर लोगों से मिल रही हैं.