ETV Bharat / state

उफान पर गंडक : दियारा में बसे लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, बांध पर कट रही जिंदगी - दियारा

वैशाली जिले में भी अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर से दियारा में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोग भयभीत होकर पलायन कर रहे हैं. मजबूरी में बांध पर आशियाना बनाकर रह रहे हैं.

vaishali
vaishali
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:09 PM IST

वैशाली: गंडक नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद दियारा में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोग सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं. लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद वैशाली में भी बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. बांध में रिसाव होने के बाद लोग डरे हुए हैं.

बाढ़ में चचरी का खाट बना सहारा
बाढ़ में चचरी का खाट बना सहारा

बांध में कई जगह हो रहे रिसाव
जिले के गंडक नदी में लगातार हो रही जल वृद्धि से बांध किनारे रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बांध में कई जगह रिसाव हो रहे हैं, जिसके कारण लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. बांध के आस-पास बसे दियारा के इलाके में घरो में पानी घुस चुकी है. लोग धीरे-धीरे घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में डूबा हेल्थ सेंटर
बाढ़ के पानी में डूबा हेल्थ सेंटर

गंगा का पानी छू रहा बांध को
खजौली, जाफराबाद, खंजाहा, ताजपुर, जमालपुर समेत लोगों की माने तो लगभग 10 हजार की आबादी वाले गांव में बांध का पानी घुस चुका है. जिसके कारण लोग बांध पर पलायन कर रहे हैं. गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद आम लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी मुश्किले खड़ी हो गई है. लोग सुरक्षित स्थानों पर अपने मवेशी को ले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो अभी तक प्रशासन की ओर से कोई देखने नहीं आया है. गंगा का पानी बांध को छू रहा है. जिसके कारण लोग डरे-सहमें हैं.

देखें रिपोर्ट

घर को छोड़ बांध पर ठिकाना बना रहे लोग
बहरहाल गंडक नदी में लगातार हो रहे जल वृद्धि से दियारा में बसे घरों में पानी घुसने के बाद लोग अपने घर को छोड़ सुरक्षित स्थान बांध पर अपना ठिकाना बना रहे हैं. खजौली समेत कई जगहों पर रिसाव होने के बाद बांध के उस पार रह रहे लोगों को भी अब बाढ़ का खतरा सताने लगा है.

बांध को मरम्मत करते लोग
बांध को मरम्मत करते लोग

वैशाली: गंडक नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद दियारा में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोग सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं. लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद वैशाली में भी बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. बांध में रिसाव होने के बाद लोग डरे हुए हैं.

बाढ़ में चचरी का खाट बना सहारा
बाढ़ में चचरी का खाट बना सहारा

बांध में कई जगह हो रहे रिसाव
जिले के गंडक नदी में लगातार हो रही जल वृद्धि से बांध किनारे रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बांध में कई जगह रिसाव हो रहे हैं, जिसके कारण लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. बांध के आस-पास बसे दियारा के इलाके में घरो में पानी घुस चुकी है. लोग धीरे-धीरे घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में डूबा हेल्थ सेंटर
बाढ़ के पानी में डूबा हेल्थ सेंटर

गंगा का पानी छू रहा बांध को
खजौली, जाफराबाद, खंजाहा, ताजपुर, जमालपुर समेत लोगों की माने तो लगभग 10 हजार की आबादी वाले गांव में बांध का पानी घुस चुका है. जिसके कारण लोग बांध पर पलायन कर रहे हैं. गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद आम लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी मुश्किले खड़ी हो गई है. लोग सुरक्षित स्थानों पर अपने मवेशी को ले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो अभी तक प्रशासन की ओर से कोई देखने नहीं आया है. गंगा का पानी बांध को छू रहा है. जिसके कारण लोग डरे-सहमें हैं.

देखें रिपोर्ट

घर को छोड़ बांध पर ठिकाना बना रहे लोग
बहरहाल गंडक नदी में लगातार हो रहे जल वृद्धि से दियारा में बसे घरों में पानी घुसने के बाद लोग अपने घर को छोड़ सुरक्षित स्थान बांध पर अपना ठिकाना बना रहे हैं. खजौली समेत कई जगहों पर रिसाव होने के बाद बांध के उस पार रह रहे लोगों को भी अब बाढ़ का खतरा सताने लगा है.

बांध को मरम्मत करते लोग
बांध को मरम्मत करते लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.