वैशाली: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. इससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के बिदुपुर और बेलसर इलाके में बाढ़ के कारण घर डूब गए हैं. लोग किसी तरह जान-माल बचाकर घरों से बाहर ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो बिदुपुर थाना और अस्पताल परिसर पानी-पानी हो गया है. दूसरी ओर बेलसर में घरों और खेतों में कई फीट तक पानी जम गया. जिस कारण कई गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. सैकड़ों परिवारों टेंट-तम्बू लगाकर रह रहे हैं.
जलमग्न हुआ इलाका
दरअसल, पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने वैशाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए.आलम यह है कि लोग अपने घरों को छोड़कर खानाबदोश की तरह जीवन बिता रहे हैं. इस बीच दोबारा हुई बारिश ने हालात को और बदतर बना दिया. इलाके के खेत और मकान पानी में डूब चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ रही है. करीब 300 से 400 लोग किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. अब तक इन्हें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है.