वैशाली : बड़ी खबर वैशाली जिले के सोनपुर रेल मंडल ( Sonpur Railway Division ) से जहां रेल कर्मियों की लापरवाही की वजह से DRM रेल ऑफिसर्स के क्लब हॉल में भीषण आग (Fire In DRM Railway Officers Club ) लग गई. दरअसल, आज यहां रेलवे के बड़े अधिकारी का एक कार्यक्रम अधिकारी क्लब में आयोजित किया जाना था लेकिन इसके पहले देर रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलककर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद
वहीं, इस अगलगी की घटना की भनक सुबह तक किसी अधिकारी को नहीं लगी. दरअसल, मौके पर जिस रेलकर्मी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था वह उस दिन ड्यूटी से गायब था. सुबह-सुबह जब आग लगने की जानकारी मिली तो सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी व कर्मी मामले की लीपापोती में जुट गए. आनन-फानन में टेंट हाउस को फोन कर कार्यक्रम के लिए सामान मंगाया गया और बैडमिंटन खेलने वाले कोर्ट में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जिस हॉल में आग लगी थी वह पूरी तरह साउंडप्रूफ था. यही कारण था कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से आग नियंत्रित हो गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस बारे में सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, सोनपुर डिविजन के पीआरओ रंजीत कुमार ने कहा कि वह पता लगाकर बतायेंगे. दोनों अधिकारियों के अलावा कई बड़े अधिकारियों से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन जानकारी नहीं होने का हवाला देकर सभी बचते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद
सोनपुर रेल मंडल में अक्सर अधिकारियों के कार्यक्रम होते रहते हैं. इसके लिए एक रेल अधिकारी क्लब स्थापित है. जिसकी देखरेख में हर महीने लाखों रुपए खर्च होता है. कई कर्मियों को वहां ड्यूटी पर लगाया गया है. इन सबके बावजूद आग लगने की घटना की सूचना रेल के अधिकारियों को नहीं मिलना ये साफ तौर से बताता है कि यहां कितनी घोर लापरवाही बरती जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP