वैशाली: बिहार के वैशाली के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कबाड़ दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. कबाड़ दुकान हाजीपुर मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे के काफी पास में था. जिसमें अचानक ही आग लग गई. दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट होने लगा. आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई है. ये घटना सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के पास की है.
पढ़ें-Vaishali News: हाजीपुर के टायर गोदाम में भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
वैशाली में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग : वीडियो में देखा जा सकता है किस तरीके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिससे नेशनल हाईवे पर भी आवागमन कुछ देर केलिए बाधित हो गया. आग लगने की सूचना मिलते हैं आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी.
कैसे लगी कबाड़ दुकान में आग? : आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. बताया जा रहा है कि दुकान बंद था और दुकान के अंदर से पहले धुएं का गुब्बारा निकलने लगा और कुछ देर बाद दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
हाजीपुर0-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के पास लगी आग: बताया जा रहा है कि दमकल की टीम ने आग को नियंत्रित कर लिया है. फिलहाल आग लगने से कितने रुपये के सामान की क्षति हुई है इसका आकलन दुकान मालिक के द्वारा किया जा रहा है. इस विषय में फायर ऑफिसर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर सराय के पास कबाड़ दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई.
"हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर सराय के पास कबाड़ दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. आग काफी फैल चुकी थी बावजूद मुस्तादी से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत और मेहनत से आग को नियंत्रित किया. दो दमकल की गाड़ियां यहां आग को नियंत्रित करने में लगी है. अभी नुकसान का अनुमान पूरी तरीके से नहीं लग पाया है. आग लगने के पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं है." - सत्येंद्र सिंह, फायर ऑफिसर, हाजीपुर