वैशाली: बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की संदिग्ध मौत (Three People Died Drinking Poisonous Liquor) हुई थी. उस मामले में जब पुलिस अधीक्षक मनीष राघोपुर पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने बताया कि जितने भी लोगों की मौत हुई, उनलोगों ने शराब पी रखी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शराब कारोबारियों के साथ ही बीमार लोगों की भी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके के चौकीदार समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. जिनमें से चौकीदार समेत 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध मौत, शव लेने पहुंची पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
चौकीदार समेत छह गिरफ्तार: यह मामला जिले के राघोपुर का है. जहां जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी. इसी मामले में वैशाली पुलिस ने छापेमारी कर लोगों की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके तहत जिले के बीरपुर गांव में मेडिकल टीम के साथ जिला पदाधिकारी और एसपी छानबीन करने पहुंचे. जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की शुरुआत करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसी बयान के आधार पर वीरपुर पंचायत के चौकीदार जग्गू राम के साथ पकड़े गये 6 लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है. हालांकि पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया और पूछताछ के बाद उनलोगों को छोड़ दिया गया.
एसपी और डीएम दोनों मौके पर पहुंचे और जानकारी ली: वहीं, राघोपुर पहुंचे डीएम यशपाल मीणा (Dm Yashpal Meena) और एसपी मनीष (Vaishali SP Manish) ने ग्रामीणों से बात की. जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद 2 मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है. मृतकों में स्थानीय रामप्रवेश महतो, जंगली महतो और रामा महतो शामिल है. जबकि पवन महतो सहित अन्य गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं. जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है.
एसडीपीओ को मिली जांच की जिम्मेदारी: घटना की सूचना के बाद वैशाली एसपी मनीष ने मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राघव दयाल को सौंपा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर से पता चल पाएगा कि मृतकों ने शराब पी थी अथवा नहीं. हालांकि घरवाले जिस तरीके से बता रहे हैं उससे ऐसा लगता है की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
'हम लोग लोगों राघोपुर प्रखंड के बीरपुर गांव में पहुंचे हैं. जहां 3 लोगों की मौत हुई थी. इसमें एक शव को लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. दो लोगों का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. इसमें जानकारी आई है कि शराब पीने से मौत हुई है. ऐसा मृतक के परिजनों ने बताया है. इस मामले में हम गिरफ्तारी और रिकवरी दोनों काम करवा रहे हैं. साथ ही बीमार लोगों को सर्च किया जा रहा है. मनीष, वैशाली एसपी
ये भी पढ़ेंः बिहार के राघोपुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत नाजुक