वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में लूटपाट (Rapine) का विरोध करने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी (Financier) की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि अपराधी रुपये नहीं लूट (Criminals Not looted Money) सके. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- दानापुर में अपराधियों ने ऑटो रिक्शा चालक को सरेआम गोलियों से भूना
जिले के पोहियर बुजुर्ग पंचायत के आलमपुर गांव की घटना बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कर्मी शुक्रवार की दोपहर विभिन्न जगहों से रुपये का कलेक्शन कर अपनी बाइक से कार्यालय लौट रहा था. इसी दौरान आलमपुर गांव के शिव मंदिर के निकट पहले से खड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोका और लूटपाट का प्रयास करने लगे.
ये भी पढ़ें- Nalanda News: हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी मौके पर पहुंचीं.
ये भी पढ़ें- गया में बुलेट सवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
महनार एसडीपीओ, एसडीपीओ एसके पंजियार, पुलिस निरीक्षक अभय सिंह आदि भी तुरंत मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग भेजा गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- Madhubani Crime: दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मिली थी धमकी
फाइनेंस कर्मी अमित कुमार बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना के वीरगंज गांव का रहने वाला था. हत्या की सूचना पर देर शाम परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के भाई सुबोध कुमार ने बताया कि अमित ने इसी वर्ष 1 मार्च को कंपनी में ज्वाइन किया था. वह जंदाहा में ही किराये के मकान में रहता था. मृतक के भाई के अनुसार परिवार वाले उसे यह कार्य नहीं करने देना चाहते थे.
परिजनों के दबाव की वजह से उसने 24 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कंपनी ने एक महीने बाद जॉब छोड़ने के लिए कहा था, ताकि उसके स्थान पर जो नया कर्मचारी आयेगा, वह काम को पूरी तरह से समझ सके.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
'अमित कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी है. अमित कुमार के पास से मिले बैग से 34 हजार 300 सौ रुपये बरामद किया गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए कई स्तर पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.' : सुनीता कुमारी, सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- बिहार : कहिटार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें- Sitamarhi Cime News: जेल से छूटे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना, हुई मौत