वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद में मारपीट (Fight In Land Dispute In Vaishali) करने का मामला सामने आया है. हाजीपुर में रास्ते के विवाद में दबंगों ने एक परिवार की निर्मम तरीके से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कला गांव की है. बताया जा रहा है कि रास्ते को विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने लोहे के रॉड से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है. एसडीपीओ सदर राघव दयाल ने बताया कि नवादा कला गांव में दो लोगों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें- पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या
वैशाली में रास्ते के विवाद में जमकर मारपीट : आरोप है कि एक पक्ष ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष और उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में मनोज गुप्ता की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी गई और घर की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि दो पक्ष आपस में उलझे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वहीं कुछ लोग दूसरी तरफ भी झुंड में मारपीट कर रहे है. इस विषय मे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं, जिनके बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
"इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं, जिनके बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है. जमीनी विवाद था जिसमें दोनो पक्ष उलझे थे. घायलों का बयान पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - राघव दयाल, एसडीपीओ सदर