वैशाली: बिहार के वैशाली में महिला डॉक्टर ने मंडल कारा के डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने (Female Doctor Accused Jail Doctor Of Misdeeds) और दबाव डालने पर शादी करने और उसके बाद गर्भपात कराने के साथ मारपीट कर छोड़ देने का मामला महिला थाना में दर्ज कराया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: डॉक्टर पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, लोगों ने जमकर की पिटाई
महिला डॉक्टर ने थाने में दिया आवेदन: थाने में दिये लिखित आवेदन में महिला डॉक्टर ने बताया है कि वह नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और एक निजी अस्पताल चलाती हैं. उनकी मुलाकात मंडल कारा हाजीपुर के डॉक्टर मेजर विनोद कुमार से हुई. कुछ दिनों की मुलाकात के बाद दोनों के बीच जान पहचान हुई. डॉक्टर शादीशुदा था, बावजूद उसने खुद को कुंवारा बताकर प्यार के जाल में महिला डॉक्टर को फंसाया.
डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप: आवेदन में आगे लिखा है कि मंडल कारा के डॉक्टर ने बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. डॉक्टर के द्वारा डराने धमकाने और शादी के प्रस्ताव देने की बात भी आवेदन में कही गई है. महिला डॉक्टर ने अपने आवेदन में कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला डॉक्टर गर्भवती हो गई. जिसके बाद उनका गर्भपात कराया गया.
बहला-फुसलाकर कर शादी करने का आरोप: आवेदन में आगे लिखा गया है कि डॉक्टर के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया और बर्बाद करने की धमकी दी गई. जिसके बाद झांसा देकर यौन शोषण करता रहा और अंत में बहला-फुसलाकर बनारस धाम ले जाकर 4 जून 2021 को उनसे शादी कर लिया गया और उन्हें इधर-उधर ले जाकर होटल में रखा गया. महिला डॉक्टर ने बताया कि जब उसने कहा कि बिना उनकी मां को बताए ले आए, तो डॉक्टर ने कहा कि उनकी मां ने उसपर केस कर दिया है.
शराब पीकर मारपीट करने का आरोप: बाद में उन्हें पता चला कि डॉक्टर एक शादीशुदा व्यक्ति है और उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं. महिला डॉक्टर द्वारा पूछे जाने पर उसने कहा कि वे अपनी पत्नी को तलाक दे चुके हैं. डॉक्टर अर्चना ने अपने आवेदन में कई तरह के अन्य आरोप भी लगाए हैं. जिसमें शराब पीकर मारपीट करने से लेकर उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस: इस विषय में महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बताया कि डॉक्टर के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस मामले में मंडल कारा के डॉक्टर का कहना है उनपर जो भी आरोप लगाया गया है, वो बेबुनियाद है. डॉक्टर के मुताबिक महिला डॉक्टर की मां ने उनपर पहले भी अपहरण करने का केस किया था. जिसमें बाद में महिला डॉक्टर द्वारा उन्हें निर्दोष बताकर कोर्ट में लिखित तौर से दिया गया. बताया गया कि मंडल कारा के डॉक्टर और महिला डॉक्टर का मामला काफी दिनों से चला आ रहा है.
कई बार हो चुका है एफआईआर: इस मामले में कई बार एफआईआर होने की भी बात बताई गई है. यह भी बताया जा रहा है कि मंडल कारा के डॉक्टर द्वारा सदर थाना में एक आवेदन देकर घर में चोरी का भी आरोप लगाया था. जिसका सामान महिला डॉक्टर के घर से बरामद होने की बात सामने आई थी. इतना ही नहीं डॉक्टर की पहली पत्नी के द्वारा भी कई आरोप लगाए गए थे. कई दौर में इन दोनों के अपनों ने मामले को निपटाने का भी प्रयास किया, लेकिन मामला कुछ दिनों बाद फिर से सुलग उठता है. ऐसे में पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP