ETV Bharat / state

वैशाली में किसान की निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश - bihar police

किसान की हत्या की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए

वैशाली में किसान की हत्या
वैशाली में किसान की हत्या
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:26 PM IST

वैशाली: जिले के मिर्जानगर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ही एक किसान का लहूलुहान शव खेत से मिला. किसान की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

मिर्जानगर गांव में हुई किसान की हत्या के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि देर रात किसान मुखलाल राय घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने सुबह खोजबीन जारी की. इसके बाद गांव के ही लोगों ने खबर दी कि किसी का शव खेतों में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वो शव किसी और का नहीं मुखलाल राय का ही है. प्रथम दृष्टया लहूलुहान शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारों ने मुखलाल की चाकू घोंपकर हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है.

एसडीओ ने लोगों को कराया शांत

ग्रामीणों में आक्रोश
इस वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, उन्होंने पुलिस को घंटों तक शव उठाने नहीं दिया. लोगों ने मांग की कि खोजी कुत्ता बुलाकर जांच की जाए और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

बहरहाल, जानकारी मिलते ही महुआ एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. एसडीपीओ पूनम केसरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जो जल्द ही पूरा खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल, हत्या किसने और क्यों की, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

वैशाली: जिले के मिर्जानगर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ही एक किसान का लहूलुहान शव खेत से मिला. किसान की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

मिर्जानगर गांव में हुई किसान की हत्या के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि देर रात किसान मुखलाल राय घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने सुबह खोजबीन जारी की. इसके बाद गांव के ही लोगों ने खबर दी कि किसी का शव खेतों में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वो शव किसी और का नहीं मुखलाल राय का ही है. प्रथम दृष्टया लहूलुहान शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारों ने मुखलाल की चाकू घोंपकर हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है.

एसडीओ ने लोगों को कराया शांत

ग्रामीणों में आक्रोश
इस वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, उन्होंने पुलिस को घंटों तक शव उठाने नहीं दिया. लोगों ने मांग की कि खोजी कुत्ता बुलाकर जांच की जाए और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

बहरहाल, जानकारी मिलते ही महुआ एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. एसडीपीओ पूनम केसरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जो जल्द ही पूरा खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल, हत्या किसने और क्यों की, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.