वैशाली: बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र की है. शव गांव पहुंचते ही लोगों ने महुआ-ताजपुर हाइवे बाजिदपुर को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
वैशाली में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया.
इलाज के दौरान मौत
बता दें बुधवार को महनार से हाजीपुर आने के क्रम में यात्री से भरी बस दुकान में घुस गई. इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 2 की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही थी. जिसमें इलाज के दौरान आज एक महिला की मौत हो गई. वैशाली में प्रदर्शन
सरकार से मुआवजे की मांग
शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.