ETV Bharat / state

Independence Day 2023: हाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस पर डॉग ब्रेवो ने दिखाए शानदार करतब, देखें वीडियो - Independence Day in Hajipur

77वें स्वतंत्रता दिवस पर हाजीपुर में आरपीएफ के विशेष स्वान दस्ताने ने अपने अद्भुत करतब से लोगों का मन मोह लिया. विस्फोटक नशीली सामग्री खोजने से लेकर जंप लगाने वाले स्वान तक ने अपनी प्रतिभा दिखाई. साथ ही राजधानी जैसी ट्रेनों में एक्सप्लोसिव सर्च करने में निपुण ब्रेवो ने मौजूद लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया.

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:33 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर स्वान का करतब

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे जोनल ऑफिस के प्रांगण में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आन-बान शान से तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद कई तरह के संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय रहा स्वान दस्ता. दानापुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर सहित अन्य डिवीजन से आए स्वान ने अपने अद्भुत कार्य क्षमता से लोगों का मन मोह लिया.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: समस्तीपुर के पटेल मैदान में मंत्री श्रवण कुमार ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

स्वान ने दिखाए अदभुत करतब: कई स्वान ने लोहे के बने घेरे और बाघा से जंप लगाया. वहीं घेरे में लगी आग के बीच से भी स्वान ने जंप लगाकर लोगों को अचंभित कर दिया. डॉग्स के अद्भुत कर्तव्य देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम में आधे दर्जन के करीब ट्रेंड डॉग ने अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय दिया. सभी डॉग अपने-अपने अलग-अलग एरिया में माहिर बताए गए हैं. किसी ने बैग से बम खोज तो किसी ने बैग से गांजा बरामद कर लिया तो एक डॉग ने बाइक के अंदर छुपाए गए विस्फोटक पदार्थ को खोजने में सफलता प्राप्त की.

ट्रेनों में एक्सप्लोसिव सर्च करने में निपुण: वहीं मौके पर मौजूद एक्सप्लोसिव खोजने का एक्सपर्ट दानापुर डिवीजन का ब्रेभो भी खास आकर्षण का केंद्र रहा. इस विषय में ब्रेभो के डॉग हैंडलर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह डॉग एक्सप्लोसिव स्वान है. पटना जंक्शन से राजधानी वगैरह जो गाड़ियां खुलती है, उसमें सुरक्षा की दृष्टि से इससे सर्च कराया जाता है. कहीं कोई अपराधी एक्सप्लोसिव या बम वगैरह समान तो नहीं ले जा रहा है, जिससे पब्लिक को कोई परेशानी हो. पटना से खुलने वाली राजधानी वगैरह ट्रेन में चेकिंग होती है.

डॉग ब्रेवो टारगेट मिस नहीं करता: यह दानापुर डिवीजन में है इस डिवीजन के अलावे हर डिवीजन में एक स्वान है. यह दानापुर डिवीजन का डॉग ब्रेभो है इसकी सफलता यह है कि यह कभी मिस नहीं करता है जो भी काम करता है फैक्ट करता है. यह डॉग एक्सप्लोसिव स्वान है. पटना जंक्शन से राजधानी वगैरह जो गाड़ियां खुलती है, उसमें सुरक्षा की दृष्टि से इससे सर्च कराया जाता है. कहीं कोई अपराधी एक्सप्लोसिव या बम वगैरह समान तो नहीं ले जा रहा है, जिससे पब्लिक को कोई परेशानी हो. पटना से खुलने वाली राजधानी वगैरह ट्रेन में चेकिंग होती है. यह दानापुर डिवीजन में है इस डिवीजन के अलावे हर डिवीजन में एक स्वान है. यह दानापुर डिवीजन का डॉग ब्रेवो है. इसकी सफलता यह है कि यह कभी टारगेट मिस नहीं करता है. जो भी काम करता है, फैक्ट करता है

स्वतंत्रता दिवस पर स्वान का करतब

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे जोनल ऑफिस के प्रांगण में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आन-बान शान से तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद कई तरह के संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय रहा स्वान दस्ता. दानापुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर सहित अन्य डिवीजन से आए स्वान ने अपने अद्भुत कार्य क्षमता से लोगों का मन मोह लिया.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: समस्तीपुर के पटेल मैदान में मंत्री श्रवण कुमार ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

स्वान ने दिखाए अदभुत करतब: कई स्वान ने लोहे के बने घेरे और बाघा से जंप लगाया. वहीं घेरे में लगी आग के बीच से भी स्वान ने जंप लगाकर लोगों को अचंभित कर दिया. डॉग्स के अद्भुत कर्तव्य देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम में आधे दर्जन के करीब ट्रेंड डॉग ने अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय दिया. सभी डॉग अपने-अपने अलग-अलग एरिया में माहिर बताए गए हैं. किसी ने बैग से बम खोज तो किसी ने बैग से गांजा बरामद कर लिया तो एक डॉग ने बाइक के अंदर छुपाए गए विस्फोटक पदार्थ को खोजने में सफलता प्राप्त की.

ट्रेनों में एक्सप्लोसिव सर्च करने में निपुण: वहीं मौके पर मौजूद एक्सप्लोसिव खोजने का एक्सपर्ट दानापुर डिवीजन का ब्रेभो भी खास आकर्षण का केंद्र रहा. इस विषय में ब्रेभो के डॉग हैंडलर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह डॉग एक्सप्लोसिव स्वान है. पटना जंक्शन से राजधानी वगैरह जो गाड़ियां खुलती है, उसमें सुरक्षा की दृष्टि से इससे सर्च कराया जाता है. कहीं कोई अपराधी एक्सप्लोसिव या बम वगैरह समान तो नहीं ले जा रहा है, जिससे पब्लिक को कोई परेशानी हो. पटना से खुलने वाली राजधानी वगैरह ट्रेन में चेकिंग होती है.

डॉग ब्रेवो टारगेट मिस नहीं करता: यह दानापुर डिवीजन में है इस डिवीजन के अलावे हर डिवीजन में एक स्वान है. यह दानापुर डिवीजन का डॉग ब्रेभो है इसकी सफलता यह है कि यह कभी मिस नहीं करता है जो भी काम करता है फैक्ट करता है. यह डॉग एक्सप्लोसिव स्वान है. पटना जंक्शन से राजधानी वगैरह जो गाड़ियां खुलती है, उसमें सुरक्षा की दृष्टि से इससे सर्च कराया जाता है. कहीं कोई अपराधी एक्सप्लोसिव या बम वगैरह समान तो नहीं ले जा रहा है, जिससे पब्लिक को कोई परेशानी हो. पटना से खुलने वाली राजधानी वगैरह ट्रेन में चेकिंग होती है. यह दानापुर डिवीजन में है इस डिवीजन के अलावे हर डिवीजन में एक स्वान है. यह दानापुर डिवीजन का डॉग ब्रेवो है. इसकी सफलता यह है कि यह कभी टारगेट मिस नहीं करता है. जो भी काम करता है, फैक्ट करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.