ETV Bharat / state

हाजीपुरः जिला प्रशासन ने अग्निशमन की जागरुकता के लिए भेजी तीन गाड़ियां, डीएम एसपी ने दिखायी हरी झंडी

हाजीपुर के लोगों को अग्निशमन मामले की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने तीन गाड़ियों को विभिन्न जगहों पर भेजा है. लोगों को अग्निशमन के बारे में जानकारी दी जाएगी. पढ़ें रिपोर्ट..

हाजीपुर में जागरुकता गाड़ियों को दिखायी हरी झंडी
हाजीपुर में जागरुकता गाड़ियों को दिखायी हरी झंडी
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:41 PM IST

पटनाः हाजीपुर समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर वैशाली डीएम उदित सिंह व एसपी मनीष ने तीन गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया (DM Flag off 3 tablo in hajipur) है. यह तीनों गाड़ियां हाजीपुर के लोगों को अग्निशमन मामले की जानकारी देगी. जागरुकता अभियान को रोचक बनाने के लिए गाड़ियों में बड़े साइज का डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें कार्टून फिल्म के जरिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. एलईडी वैन की गाड़ियों के अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों में जागरुकता लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बिहार में दमकल की 702 गाड़ियां ऑन रोड तैयार, हादसे से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आने वाले समय में इस जागरुकता अभियान से अगलगी की घटना में काफी कमी आएगी. माना जा रहा है कि वैशाली जिले के मोना गांव में नूतन के जिंदा जलकर मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. दो दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी और अगलगी की एक ही घटना में अपनी भाई बहन और मां को बचाने के क्रम में नूतन की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

इस घटना के कारण पहले से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को और भी तेज करने की कवायद में जिला प्रशासन जुट गई है. इसके लिए एक साथ कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए तीन गाड़ियों को वैशाली डीएम उदिता सिंह और वैशाली एसपी मनीष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार, सदर एसडीपीओ राघव दयाल वह डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मौके पर मौजूद होमगार्ड डीएसपी अग्निशामक पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम ने बताया कि जागरुकता के तहत नुक्कड़ नाटक विभिन्न मोहल्ले में कराया जा रहा है. जिले में अगलगी की घटना कम हो इसके लिए एलईडी वैन वाली तीन गाड़ियों को जिला मुख्यालय के आदेश पर निकाला गया है. जो 10 दिनों तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नूतन की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, लेकिन बहुत जल्द जागरुकता अभियान चलाने के बाद इस तरह की घटना नहीं होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः हाजीपुर समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर वैशाली डीएम उदित सिंह व एसपी मनीष ने तीन गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया (DM Flag off 3 tablo in hajipur) है. यह तीनों गाड़ियां हाजीपुर के लोगों को अग्निशमन मामले की जानकारी देगी. जागरुकता अभियान को रोचक बनाने के लिए गाड़ियों में बड़े साइज का डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें कार्टून फिल्म के जरिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. एलईडी वैन की गाड़ियों के अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों में जागरुकता लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बिहार में दमकल की 702 गाड़ियां ऑन रोड तैयार, हादसे से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आने वाले समय में इस जागरुकता अभियान से अगलगी की घटना में काफी कमी आएगी. माना जा रहा है कि वैशाली जिले के मोना गांव में नूतन के जिंदा जलकर मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. दो दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी और अगलगी की एक ही घटना में अपनी भाई बहन और मां को बचाने के क्रम में नूतन की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

इस घटना के कारण पहले से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को और भी तेज करने की कवायद में जिला प्रशासन जुट गई है. इसके लिए एक साथ कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए तीन गाड़ियों को वैशाली डीएम उदिता सिंह और वैशाली एसपी मनीष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार, सदर एसडीपीओ राघव दयाल वह डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मौके पर मौजूद होमगार्ड डीएसपी अग्निशामक पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम ने बताया कि जागरुकता के तहत नुक्कड़ नाटक विभिन्न मोहल्ले में कराया जा रहा है. जिले में अगलगी की घटना कम हो इसके लिए एलईडी वैन वाली तीन गाड़ियों को जिला मुख्यालय के आदेश पर निकाला गया है. जो 10 दिनों तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नूतन की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, लेकिन बहुत जल्द जागरुकता अभियान चलाने के बाद इस तरह की घटना नहीं होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.