वैशाली: जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सघन अभियान छेड़ा हुए है. इस बाबत हाजीपुर के कई इलाकों में प्रशासन का बुलडोजर चला.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने खाली कराया जमीन
बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट की तरफ से आए आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके अभियान के तहत एनएचआई (नेशनल हाइवे) के जमीन को अतिक्रमण कर खड़ी की गाड़ियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. वहीं, दुकानों को जमींदोज कर दिया गया.
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में चला अभियान
वहीं, हाजीपुर सदर एसडीओ के नेतृत्व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान रामाशीष चौक से बीएसएनएल और गोलंबर के बीच वर्षों से हाइवे के जमीन को अतिक्रमण कर बने दुकानों और माकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया.
वहीं, जिला प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानियों को दो दिन पूर्व जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये माइकिंग कर दी थी. वहीं, इस बाबत एसडीम संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि यह अभियान हाजीपुर से लेकर भगवानपुर तक चलेगा.