वैशाली: बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal In Hajipur) इन दिनों एक्शन मोड में हैं. वे लागातार थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार हाजीपुर नगर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां के सिपाहियों और महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढे़ं-'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग
डीजीपी ने नगर थाना का किया निरीक्षण: डीजीपी एसके सिंघल ने नगर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना के बाहर मौजूद महिला कर्मी से बातचीत की और थाने के आसपास के इलाकों का मुआयना किया. उन्होंने महिला आरक्षी से उनको मिलने वाली सुविधा उनके रहन-सहन सहित तमाम बातों की जानकारी ली. साथ में वैशाली एसपी मनीष को इससे संबंधित निर्देश देते रहे. थाने के इर्द-गिर्द के सभी इलाकों का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी ने साफ-सफाई और निर्माण के संदर्भ में निर्देश दिया. इसके बाद में थाने के अंदर पहुंचे. जहां महिला हाजत को देखकर उन्होंने उसको जल्द से जल्द ठीक करवाने का आदेश दिया. सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछताछ की. थाना अध्यक्ष के चेम्बर में अधिकारियों से बातचीत.
'थाने में आने का मल्टीपरपज था. पहले तो यह चीज देखना था कि थाने में साफ-सफाई और थाने के अंदर जो साधन है, जिसके आधार पर पुलिस चलती है, जैसे गाड़ी, मेन पावर, यह किस हालत में है. कितने जवान हैं. इनके काम का बंटवारा किस तरीके का है, नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं. किस तरीके से हम अच्छा पुलिसिंग कर सके, पब्लिक को अपने साथ जोड़ सकें, पब्लिक के सहयोग से उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें. इन्हीं सारी बातों को लेकर बिना सूचना के औचक निरीक्षण किया गया है. आने वाले समय में संसाधनों में वृद्धि होगी. इसकी तैयारी हमलोग कर रहे हैं. बीते वर्ष की अपेक्षा हत्या, डकैती और बलात्कार के केस में कमी आई है. वहीं चोरी और छीन-छोर की घटनाएं बढ़ी हैं. क्राइम को आगे भी नियंत्रित किया जाएगा.' - एसके सिंघल, डीजीपी, बिहार
डीजीपी लगातार कर रहे थाना का निरीक्षण: बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखकर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिसिंग को और भी चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पटना पुलिस मुख्यालय के अधिकारी अब जिलों में जाकर जांच पड़ताल करते नजर आएंगे. जिससे बिहार की राजधानी पटना को चला रहे पुलिसिंग का सही आकलन हो पाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर पुलिस के बड़े अधिकारी मुस्तैदी से नजर रखेंगे तो निश्चित तौर पर अपराध नियंत्रण काफी हद तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP