वैशाली: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले के महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पूरे विधि विधान के साथ देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर 11051 मिट्टी के दीये जलाये गये. बनारस की तर्ज पर यहां मां गंगा की आरती की गई. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और 11051 दीये जलाये. प्रज्ज्वलित दीयों के बीच काली घाट पर मौजूद सभी लोग आस्था के सागर में सराबोर नजर आए.
पूरा इलाका भक्तिमय
महुआ में देव दीपावली और महाआरती के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गय. लोग इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालों की प्रशंसा करते दिखे. बता दें कि दीवाली के 15 दिन बाद आने वाले इस पर्व में स्नान कर दीपदान करने का काफी महत्व है. मान्यता है कि इस दिन देवी देवता पृथ्वी पर आते हैं. इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा है कि भगवान शिव ने इस दिन देवी देवताओं को राक्षस त्रिपुरासुर के प्रकोप से मुक्त कराया था.