ETV Bharat / state

वैशाली: वाया नदी के काली घाट पर मनाई गई देव दीपावली, जलाये गए 11051 मिट्टी के दीये - 11051 मिट्टी के दिये जलाये गए

महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और 11051 दीये जलाए.

काली घाट पर मनाई गई देव दीपावली
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:27 PM IST

वैशाली: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले के महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पूरे विधि विधान के साथ देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर 11051 मिट्टी के दीये जलाये गये. बनारस की तर्ज पर यहां मां गंगा की आरती की गई. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

बता दें कि महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और 11051 दीये जलाये. प्रज्ज्वलित दीयों के बीच काली घाट पर मौजूद सभी लोग आस्था के सागर में सराबोर नजर आए.

जानकारी देते आयोजक

पूरा इलाका भक्तिमय
महुआ में देव दीपावली और महाआरती के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गय. लोग इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालों की प्रशंसा करते दिखे. बता दें कि दीवाली के 15 दिन बाद आने वाले इस पर्व में स्नान कर दीपदान करने का काफी महत्व है. मान्यता है कि इस दिन देवी देवता पृथ्वी पर आते हैं. इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा है कि भगवान शिव ने इस दिन देवी देवताओं को राक्षस त्रिपुरासुर के प्रकोप से मुक्त कराया था.

वैशाली: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले के महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पूरे विधि विधान के साथ देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर 11051 मिट्टी के दीये जलाये गये. बनारस की तर्ज पर यहां मां गंगा की आरती की गई. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

बता दें कि महुआ में वाया नदी के काली घाट पर पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और 11051 दीये जलाये. प्रज्ज्वलित दीयों के बीच काली घाट पर मौजूद सभी लोग आस्था के सागर में सराबोर नजर आए.

जानकारी देते आयोजक

पूरा इलाका भक्तिमय
महुआ में देव दीपावली और महाआरती के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गय. लोग इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालों की प्रशंसा करते दिखे. बता दें कि दीवाली के 15 दिन बाद आने वाले इस पर्व में स्नान कर दीपदान करने का काफी महत्व है. मान्यता है कि इस दिन देवी देवता पृथ्वी पर आते हैं. इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा है कि भगवान शिव ने इस दिन देवी देवताओं को राक्षस त्रिपुरासुर के प्रकोप से मुक्त कराया था.

Intro:कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली को लेकर महुआ में वाया नदी के काली घाट पर बनारस की तरह महा आरती हुई साथ ही 11051 मिट्टी के दिय जलाकर देव दीपावली महोत्सव मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीर उमर पड़ी।


Body:दरअसल महुआ में पहली बार कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली महोत्सव मनाई गई इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं, स्कूली बच्चों, विभिन्य संगठनों के लोग पहुचे और वाया नदी के काली घाट पर 11051 दिय जलाई गई और इसी के साथ महुआ वाशियों के लिए एक नया आयाम पेश किया गया साथ ही बनारस से बुलाए गए आचार्यों के द्वारा महाआरती का आयोजन भी किया गया जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीर उमर परी।घंटो चली इस कार्यक्रम से पूरा इलाका में चर्चा का विषय बना रहा।


Conclusion:बहारहाल महुआ में देव दीपावली महोत्सव और महाआरती के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है और लोग इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालो की प्रशंशा करते दिखे।

बाइट -- संजीत कुमार -- आयोजक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.