वैशाली: बिहार के वैशाली में जिला पार्षद पर जानलेवा हमला (Deadly attack on District Councilor in Vaishali) हुआ है. जिले के भगवानपुर प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 के नव निर्वाचित सदस्य आशुतोष कुमार दीपू पर हमला हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बच गए, लेकिन हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हमलावरों ने उनकी गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- वैशाली में भूंजा बेचने वाले को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
आशुतोष कुमार दीपू के अनुसार वो अपनी कार से इमादपुर गांव निवासी राम प्रवेश शर्मा उर्फ प्रभाकर सिंह के बेटे के तिलक फलदान समारोह में गए थे. जहां से लौटने के दौरान जैस ही वो अपनी कार में बैठे हमलावरों ने ईंट और पत्थर से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में उनकी गाड़ी के सभी शीशे चकनाचूर हो गए, लेकिन वो बाल-बाल बच गए. दरअसल, दिपु जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में एक मत से पराजित हो गए थे. दीपू ने इस बाबत भगवानपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर हमला किया था.
हमले में दीपू की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. गाड़ी के पीछे और साइड के शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं. इस विषय में दीपू ने बताया कि कल रात में निकले थे. क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में जाना था इसी क्रम में एक मिलन समारोह में गए थे. लौटने के क्रम में जैसे ही गाड़ी में बैठे वैसे ही अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और आगे जाकर गाड़ी रोकी और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में दीपू ने कहा कि मुझे किसी पर शक नहीं है और यह राजनीतिक षड्यंत्र है या नहीं इसके बारे में भी कोई पता नहीं है. वहीं, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिला परिषद द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए काफी कांटे की टक्कर में आशुतोष कुमार उर्फ दीपू एक मत से हारे थे, लेकिन इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र है या कोई और कारण यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Vaishali: लूट में असफल होने पर अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली, इलाज जारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP