वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक की लाश (Dead Body Founed In Vaishali) मिली है. सराय थाना क्षेत्र से में चंवर के पानी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. युवक के शव के पास से ऐसा कुछ भी नही मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. मृतक के शरीर पर साधारण कपड़ा है और उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. स्थानिय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. खेत देखने गए एक किशन ने अंजनी चंवर के पानी ने एक युवक का शव देखा. जिसके बाद बड़ी संख्या में शव देखने आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, सामान लाने के दौरान हुआ हादसे का शिकार
वैशाली में युवक की मिली लाश : मामले की जानकारी सराय थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. मौके पर आसपास के जुटे दर्जनों ग्रामीण से भी पुलिस ने शव की शिनाख्त करवानी चाही लेकिन कोई फायदा नही हुआ. स्थानिए लोगों का कहना है कि मृतक इस इलाके का नहीं है. ऐसे में लोग आशंका जाता रहे हैं कि हत्या कर शव को चंवर के पानी मे फेंका गया होगा. ग्रामीणों का कहना है कि शव की हालत बहुत बुरी है, काफी बदबू आ रही है.
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है : ऐसे में संभव है, हत्या 3 से 4 दिनों पहले करके पानी मे फेंका गया होगा. इस विषय में सराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि- 'अंजनी चंवर में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के लोग भी नहीं पहचान पाए हैं. मृतक कोई 35 वर्षीय युवक है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.'