वैशाली: बिहार के वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद (Dead body of child in Vaishali) हुआ है. हत्या कर शव को पानी में फेकने की आशंका जताई जा रही है. एक दिन पहले घर के बाहर खेलते समय बच्चा गायब हो गया था. जिसके बाद उसका शव पानी में उपला मिला, वहीं सव नजर आने पर सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई.
पढ़ें-पूर्णिया में चंद घंटे के भीतर मासूम बरामद, स्कूल जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से हुआ था गायब
शनिवार को लपाता हुआ बच्चा: अरनिया उत्तरवारी टोला निवासी रामनरेश का 8 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार शनिवार से ही लापता था. जिसकी खोजबीन में परिजन सहित आस-पड़ोस के लोग भी लगे हुए थे. बच्चे के अचानक गायब होने की सूचना शनिवार देर शाम जंदाहा थाना को दी गई थी. पुलिस भी बच्चे को खोज रही थी, इसी बीच रविवार की शाम किसी ने एक बच्चे का शव चंवर के पानी में उपला हुआ देखा. इस बात की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गएं. इसी बीच किसी ने बच्चे की पहचान की जिसके बाद बच्चे के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे. जल्द ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों का हुआ बुरा हाल: घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव से है. जहां बच्चे का शव चंवर से मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. 8 वर्षीय बच्चे का शव चंवर की पानी मे उपला हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पानी मे फेंकने की आशंका जताई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रौशन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं लोगों ने बताया कि अरनिया चंवर में गंगा नदी का पानी बढ़ने से काफी पानी आ गया है. हालांकि मृतक का घर उससे काफी दूर है. ऐसे में हत्याकर शव को पानी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है.
"मेरी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है ऐसे में किसने इस घटना को अंजाम दिया होगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. बच्चा एक दिन पहले से गायब था. किसी ने हत्या कर शव को चंवर के पानी में फेक दिया है" - रामनरेश, मृतक का पिता
"बच्चे का शव पानी मे मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह की जानकारी हो पाएगी. परिजन अभी शोकाकुल है उनके द्वारा कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की करवाई करेगी" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष