वैशाली : बाया नदी का डैनी बांध एक बार फिर टूट गया. जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बांध मरम्मती में लापरवाही बरती गई. जिसकी वजह से कई गांवों में बांध टूटने से पानी भर गया है.
ग्रामीण बताते हैं कि कई गांवों में बांध टूटने से पानी भर गया है. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और डर का माहौल है. ग्रामीणों के आरोप पर बांध मरम्मती में लगे कर्मी का कहना है कि मछली मारने वाले जानबूझकर बांध को तोड़ दे रहे हैं.
एक महीना पहले भी टूटा था बांध
ग्रामीणों ने बताया कि एक महीना पहले भी बाया नदी का बांध टूटा था. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मरम्मती का काम करवाया गया था लेकिन काम में लापरवाही की वजह से एक बार फिर बांध टूट गया और कई गांव में पानी भर गया. बांध टूटने के कारण पानी सड़कों पर चढ गया है. बांध मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. लेकिन पानी का बहाव तेज है.
'मछली मारने वालों ने तोड़ा बांध'
बांध मरम्मत कर रहे ठेकेदार की माने तो गांव के लोग मछली मारने के कारण बांध के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे वहां काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.ठेकेदार की माने तो बांध मरम्मत में काफी परेशानी आ रही है.