वैशाली: महनार प्रखंड के जावज में बाया नदी पर बने डैनी बांध टूट जाने से गांव के कई इलाकों में तेजी से पानी फैल रहा है. वहीं बताया जाता है कि पिछले महीने बांध का रिसाव हुआ था. जिसको लेकर स्थानीय ने बांध का मरम्मत कर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी थी. लेकिन अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया.
बता दें कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण नतीजा यह है कि आज डैनी बांध टूट गया. जिसके कारण आस-पास के किसान के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. अगर जल्द बांध की मरम्मत नहीं की गई तो सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जंदाहा के चांद सराय में भी पानी पहुंच सकता है.
कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध सुबह के समय टूटा, जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी है लेकिन अब तक बांध की मरम्मत नहीं की गई है. बांध टूटने से कई गांवों में पानी फैल गया है. जिसके कारण किसानों का फलस बर्बाद हो गया. अगर बांध की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो आस-पास के भी गांव इसके चपेट आ सकता है. वहीं इसको लेकर गांव के लोग काफी भयभीत हैं.