वैशाली: बिहार के वैशाली में साइकिल चोर की पिटाई का वीडियो वायरल (Vaishali Viral Video) हो रहा है. जिले के सदर अस्पताल में साइकिल चोरी करते चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद खंभे से बांधकर की पिटाई की गई. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: साइकिल चोरी करते पकड़े गए 3 चोरों की भीड़ ने जमकर की कुटाई, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वैशाली में साइकिल चोर की पिटाई: दरअसल खबर हाजीपुर सदर अस्पताल (Sadar Hospital Vaishali) से है. यहां पिछले कई दिनों से अस्पताल का नया मकान बनाया जा रहा है. यहां पर काम करने वाले मजदूर दूर-दूर से अपने साइकिल से आते हैं. जब शाम को वो अपने घर लौटने के लिए आते हैं, तो यहां से उनलोगों का साइकिल गायब रहता है. इसी क्रम में हमलोगों ने साइकिल चोर के आरोप में पकड़े व्यक्ति को रस्सी से खंभे में बांधकर पिटाई किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चार साइकिल और एक मोटरसाइकिल गायब: बताया गया कि सदर अस्पताल में बीते कुछ दिनों में चार साइकिल और एक मोटरसाइकिल गायब हुआ है, जिसका आरोप पकड़े गए आरोपी पर लगाया जा रहा है. वहीं आरोपी व्यक्ति सारण जिले का निवासी है. हालांकि लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान वह अपना नाम बदल कर जानकारी दे रहा था. इसलिए उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है. उसके पास से कोई आधार कार्ड या ऐसे कागजात मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो पाये.
ये भी पढ़ें- साइकिल चोरी का आरोप लगा युवक को पोल से बांधकर पीटा, देखते रहे लोग
पिटाई के बाद चोर को पुलिस के हवाले किया: बहरहाल, व्यक्ति की भरपूर पिटाई के बाद नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल सदर अस्पताल में कई बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है. जिसमें काम करने के लिए मजदूर और मिस्त्री जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से साइकिल से आते हैं और इन दिनों लगातार साइकिल की चोरी से सदर अस्पताल में काम कर रहे मजदूर काफी परेशान थे. चोर को पकड़ने वालों में शामिल टुनटुन कुमार ने बताया कि चार साइकिल और एक मोटरसाइकिल गायब हुआ है. चोर को हमलोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. अभी यहां से यह साइकिल चोरी कर फरार होने की फिराक में था.
'चार साइकिल और एक मोटरसाइकिल गायब है, अभी हमलोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया है. यहां से अभी वह चोरी करके फरार होने वाला था. लेकिन हमलोगों ने चोर को पकड़ लिया.' - टुनटुन कुमार, मजदूर