वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों (Crime In Vaishali) का तांडव जारी है. जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मार दी है. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल (Criminals Shot Elderly) बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल की पहचान मिल्की गांव निवासी बुंदेली राय (70 वर्षीय) के रूप में की गयी है.
मामला हाजीपुर प्रखंड के सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है. घटना के संबंध में घायल के भतीजे राजन कुमार का कहना है कि एक दिन पहले स्थानीय मनीष कुमार से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दूसरे दिन ही मनीष कुमार कुछ लोगों के साथ घर पर धावा बोल दिया. मनीष ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो राजन की पिटाई की और उसके बाद गोली चला दी.
इसे भी पढ़ें: सहरसा: मूर्ति विसर्जन में फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली
इस दौरान बीच-बचाव करने राजन के चाचा बुंदेल राय वहां पहुंच गए. जिससे गोली उनके हाथ में लग गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बुंदेल राय को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि राजन कुमार को मारने के लिए 10 की संख्या में हथियारबंद लोग बुंदेल राय के दरवाजे पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: सुहागन ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग का खुलासा, चेन स्नेचिंग के पैसे के लिए अपराधी ने चलाई थी गोली
बता दें कि वैशाली जिले में अपराधी बेलगाम हैं. छोटी-छोटी बातों पर सरेआम हथियार निकाल कर न सिर्फ लहराते हैं बल्कि गोलियां भी चला देते हैं. जिले में अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP