वैशाली: जिले के हाजीपुर में ओएलएक्स कंपनी की वेबसाइट के जरिए पुलिस ने एसबीआई के एटीएम से 16 लाख 59 हजार की हुई चोरी मामले का खुलासा किया है. पुलिस की टीम ने इस मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पुलिस हवलदार का बेटा भी शामिल है. वहीं, चोरी हुई 3 लाख कैश और एटीएम के पार्ट्स को भी बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने जब्त किया है.
चोरी में हवलदार का बेटा भी शामिल
एसपी जग्गूनाथ रेडी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई लग्जरी कार को बेचने के लिए ओएलएक्स की साइट पर कार की फोटो के साथ इंफॉर्मेशन डाली गई थी. इसी माध्यम से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली. एसपी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अर्पित कुमार मंडल कारा हाजीपुर में तैनात हवलदार दिलीप कुमार का बेटा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद अमित कुमार, राहुल कुमार और बिरजू कुमार की गिरफ्तारी हुई है.
एसपी ने कहा कि इस भीषण चोरी कांड में 9 अपराधी शामिल थे. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और कैश की बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना: CAB को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने चटकायी लाठियां, कई घायल
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बता दें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास बीते 4 दिसंबर को लग्जरी कार से आए अपराधियों ने एसबीआई की एटीएम को ही उखाड़ लिया था. इसके बाद एटीएम को कार में रखकर चले गए थे. जिसमें 16 लाख 59 हजार रुपये थे. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.