वैशाली: जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर घाट के पास बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटा स्थल पर ही हो गया. युवक के बारे में बताया जाता है कि वह पढ़ाई करता था और पुलिस के लिए भी कभी-कभी काम करता था. किसी से कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है.
बाईक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गौरतलब है कि बिदुपुर के अमेर घाट पर देर शाम को मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान कर्मोपुर निवासी उदय शंकर सिंह उर्फ निक्कू के रूप में हुई है.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
मृतक की मां ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी पता नहीं किस ने गोली मारा दी. वहीं, इस मामले में एएसआई जय किशोर सिंह ने बताया कि युवक के सीने में दो गोली लगी है. ऐसा लगता है कि किसी ने काफी नजदीक से गोली मारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.