वैशाली: सदर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया. वहीं पुलिस ने भाग रहे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, दो बाइक और चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
तीन अपराधी मौके से हुए फरार
दरअसल चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे. इसी दौरान सदर थाना की पुलिस को महुआ रोड स्थित सुभई के पास देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी दौरान एक अपराधी घायल हो कर गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से भाग रहे पांच अपराधियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस पूरी घटना पर पुलिस अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.