वैशाली: बिहार के वैशाली में लूट की घटना सामने आई है. एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पातेपुर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर ग्राम स्थित मुंशी चौक पर मौजूद पीएफ ज्वेलर्स में पहुंचे और सरेआम लूट पाट मचाया. गहने और नगद रुपए लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार होगए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
पढ़ें-Vaishali News: प्राइवेट कंपनी के कर्मी से 15 लाख रुपए की लूट, दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान: पुलिस ने मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की. जानकारी दी गई है कि पातेपुर थाना अंतर्गत हिमायतपुर ग्राम के मुंशी चौक स्थित एक छोटे से सोना चांदी के दुकान से बाइक पर सवार 3 अपराधियों नगद और कुछ चांदी के ज्वेलरी की लूट की है. जिसकी कीमत 48 हजार रुपये है, इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
नगद और आभूषण पर किया हाथ साफ: वहीं घटनास्थल पर मौजूद एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि पातेपुर बलिगांव के पास में एक आभूषण की दुकान है, जहां चांदी का सामान बेचते हैं. उनके यहां तीन अपराधियों द्वारा दुकान में घुसकर के लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने दुकान के गल्ले में रखा 12 से 13 हजार रुपये और कुछ चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है.
"एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने 13 हजार रुपये और कुछ चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है. हम लोगों ने इसकी जांच शुरू की है और अपराधियों की तलाश की जा रही है." - सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ