वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर में पुलिस ने गांजा तस्करों को 12 किलो गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास एक-एक पिट्ठू बैग था, जिसमें दो-दो किलो गांजा था. यह सभी गांजा को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने वाले एजेंट बताए जा रहे हैं. पकड़े गए गांजा तस्करों में पांच राघोपुर थाना क्षेत्र का और एक पटना खुसरूपुर का बताया गया है. बताया जा रहा है कि यह सभी गांजा तस्कर एक ऑटो से पिट्ठू बैग में गांजा लेकर हाजीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-Motihari News: तेल टैंकर से गांजा की तस्करी, नेपाल से मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान पुलिस ने पकड़ा
कहां के हैं तस्कर?: जब इनकी तलाशी ली गई तो पकड़े गए सभी के पिट्ठू बैग से गांजा की बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों में राघोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष राय, रामप्रवेश राय, धनपत महतो, पांचू राय और दीपन राय शामिल है. वहीं इन पांचों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है, जो पटना खुसरूपुर का रहने वाला राहुल राय बताया गया है. पकड़े गए सभी गांजा तस्कर कुरियर एजेंट की तरह यहां से वहां गांजा सप्लाई करने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि इनका सरगना अभी भी कहीं छुप कर बैठा है. पुलिस पकड़े गए गांजा तस्करों से पूछताछ कर इनके तार खंगालने में जुट गई है.
12 किलोग्राम गांजा बरामद: इस विषय में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में सुबह कुछ लोग गांजा लेकर टेंपो से जा रहे थे. इसकी सूचना मिली थी जिस पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में 6 शख्स पकड़े गए हैं. जब उनकी तलाशी की गई तो उनके पास से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि ज्यादातर लोग राघोपुर थाना क्षेत्र के और खाजेकलां पटना के रहने वाले हैं. यह लोग मुजफ्फरपुर जाने की बात बता रहे हैं. उनसे पूछताछ करते हुए है और मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा यह लोग गांजा कहां से ला रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे.
बड़े पैमाने पर गांजा का कारोबार: सूत्रों की मानें तो राघोपुर में बड़े पैमाने पर गांजा का कारोबार होता है, यह ब्लैक बाजार के गांजा के सबसे बड़े मंडियों में से एक है. राघोपुर से ही गांजा के बड़े तस्कर छोटे-मोटे अपराध करने वाले अपराधियों का ब्रेनवाश कर गाजा कुरियर सेवा में शामिल कर लेते हैं. इनको न तो अपने सरगना की जानकारी होती है और ना ही किसी और बात से कोई मतलब होता है. इन्हें बस 2 किलो गांजा बताए गए पते पर पहुंचा देने से 2000 हाजार रुपये मिल जाते हैं. फिलहाल गांजा तस्करी को लेकर राघोपुर और बिदुपुर थाना क्षेत्रों में कई तरह की बाते आम हैं.
"सदर थाना क्षेत्र में सुबह कुछ लोग गांजा लेकर टेंपो से जा रहे थे इसकी सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में 6 व्यक्ति पकड़े गए है जब उनकी तलाशी की गई तो उनके पास से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि ज्यादातर लोग राघोपुर थाना क्षेत्र के और खाजेकलां पटना के रहने वाले हैं. यह लोग मुजफ्फरपुर जाने की बात बता रहे हैं उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की छानबीन भी की जा रही है. छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा यह लोग गांजा कहां से ला रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे." - ओमप्रकाश सदर, एसडीपीओ