वैशाली : बिहार के वैशाली से फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल का मोस्ट वांटेड मोहम्मद रियाज गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वैसे तो मोहम्मद रियाज को पड़ोसी के साथ हुए जमीन विवाद में मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस मोहम्मद रियाज से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Phulwari Sharif Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के फरार आरोपी का VIDEO आया सामने, NIA को है तलाश
कई बार एनआईए की टीम कर चुकी है छापेमारी : गिरफ्तार मोहम्मद रियाज फुलवारीशरीफ टेरर मॉडल का मोस्ट वांटेड बताया गया है. एनआईए की टीम कई बार मोहम्मद रियाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है. मोहम्मद रियाज को वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के सेहान गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि सादे लिबास में कई गाड़ियों से पुलिस पहुंची थी. मोहम्मद रियाज के घर के आसपास गाड़ियों को खड़ा कर पुलिसकर्मियों ने उसे घर से गिरफ्तार किया.
पुलिस को कई बार दे चुका था चकमा : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद रियाज अपने घर पर है. इसके पहले भी पुलिस ने कई बार छापेमारी की थी, लेकिन मोहम्मद रियाज भागने में सफल रहा था. यही कारण है कि पुलिस सादे लिबास में आरोपी के घर पहुंची थी. मोहम्मद रियाज की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मोहम्मद रियाज कमर में टॉवेल लपेटे हुए तीन चार लोगों के साथ घर से निकलता हुआ दिख रहा है, जिसमें एक शख्स ने रियाज के हाथ को पकड़ रखा है.
जमीन विवाद मामले में धराया रियाज :इस मामले में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में मोहम्मद रियाज आरोपी था. पुलिस ने उसे उसी मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस मोहम्मद रियाज से जुड़े अन्य मामले भी खंगाल रही है. बता दें कि मोहम्मद रियाज का उसके पड़ोसी मोहम्मद फारूक अंसारी से जमीन विवाद था. इसको लेकर मोहम्मद रियाज अपने गुर्गों के साथ फारूक अंसारी के घर पर हमला किया था. इसमें तलवार से वार करने का मोहम्मद रियाज का वीडियो तब सामने आया था इस मामले में भी मोहम्मद रियाज फरार था.
"जमीन विवाद में हुए मारपीट में मोहम्मद रियाज आरोपी था. इसी मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उससे जुड़ें अन्य मामले को भी खंगाला जा रहा है."- रवि रंजन कुमार एसपी वैशाली.