ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा, VIDEO VIRAL

वैशाली में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की गयी. पेड़ से बांधकर लोगों ने पीटा. पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 3:14 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित बिदुपुर डीह गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक ने मोबाइल चोरी की थी. वह स्मैक लेने का आदी है इसी वजह से उसने ऐसा किया था. पेड़ में बांध कर नाबालिग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीआर बांड पर किशोर को छोड़ाः बिदुपुर पुलिस को किशोर को पेड़ से बांधकर पीटने की सूचना मिली. पुलिस पहुंची तो लोगों ने मोबाइल चोर बताकर किशोर को उनके हवाले कर दिया. पुलिस किशोर को थाने लेते आई. इस संबंध में ग्रामीणों ने किशोर के विरुद्ध कोई आवेदन नहीं दिया था. ना ही किशोर के पास से कोई मोबाइल फोन ही बरामद हुआ. किशोर के खिलाफ आवेदन नहीं मिलने के बाद बिदुपुर थाना ने उसके माता-पिता को बुलाकर किशोर को उनके हवाले कर दिया.

"मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया. ग्रामीणों ने कोई भी लिखित आवेदन देने से इनकार कर दिया साथ ही किशोर के पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं किया गया. वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद पीआर बांड भरवा कर किशोर को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है."- फैयाज हुसैन, बिदुपुर थाना अध्यक्ष

पुलिस को पिटाई की सूचना नहींः बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि लड़के को पेड़ में बांधकर पिटाई किये जाने जैसी कोई सूचना पुलिस के पास नहीं आई है. इस विषय में जानकारी होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, किशोर पर नशे का आदी होने का आरोप लगने से बिहार में शराबबंदी कानून पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इतनी सख्ती के बाद भी लोगों को नशे का सामान मिल रहा है.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित बिदुपुर डीह गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक ने मोबाइल चोरी की थी. वह स्मैक लेने का आदी है इसी वजह से उसने ऐसा किया था. पेड़ में बांध कर नाबालिग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीआर बांड पर किशोर को छोड़ाः बिदुपुर पुलिस को किशोर को पेड़ से बांधकर पीटने की सूचना मिली. पुलिस पहुंची तो लोगों ने मोबाइल चोर बताकर किशोर को उनके हवाले कर दिया. पुलिस किशोर को थाने लेते आई. इस संबंध में ग्रामीणों ने किशोर के विरुद्ध कोई आवेदन नहीं दिया था. ना ही किशोर के पास से कोई मोबाइल फोन ही बरामद हुआ. किशोर के खिलाफ आवेदन नहीं मिलने के बाद बिदुपुर थाना ने उसके माता-पिता को बुलाकर किशोर को उनके हवाले कर दिया.

"मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया. ग्रामीणों ने कोई भी लिखित आवेदन देने से इनकार कर दिया साथ ही किशोर के पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं किया गया. वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद पीआर बांड भरवा कर किशोर को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है."- फैयाज हुसैन, बिदुपुर थाना अध्यक्ष

पुलिस को पिटाई की सूचना नहींः बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि लड़के को पेड़ में बांधकर पिटाई किये जाने जैसी कोई सूचना पुलिस के पास नहीं आई है. इस विषय में जानकारी होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, किशोर पर नशे का आदी होने का आरोप लगने से बिहार में शराबबंदी कानून पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इतनी सख्ती के बाद भी लोगों को नशे का सामान मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.