ETV Bharat / state

Loot In Vaishali: एनकाउंटर के बाद भी नहीं थमा अपराध, बंधन बैंक कर्मी से बंदूक की नोक पर लूट.. 4 बदमाशों ने लूटी बाइक और नगदी - वैशाली में बैंक कर्मी से लूट

वैशाली में बंधन बैंक कर्मी से लूट (Loot From Bandhan Bank Employee In Vaishali) का मामला सामने आया है. शख्स से दो बाइक पर सवार चार अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 7:36 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को भले ही दो अपराधियों को ढेर कर दिया हो, इसके बावजूद अपराधी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में एक बैंक कर्मी से दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस लूट में बैंक कर्मी से 45 हजार रुपये और एक बाइक को लुटेरों ने लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस इस लूट के मामले को संदिग्ध मान रही है उनका का कहना है कि कर्मी से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें-Encounter in Vaishali: इसी आम के पेड़ के पास एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों बदमाश, भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली

वैशाली में बैंक कर्मी से लूट: यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर की है, जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बंधन बैंक के एक कर्मी से लूट लिया है. भगवानपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला अविनाश कुमार मुजफ्फरपुर के मोतीपुर स्थित बंधन बैंक से पैसे लेकर बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान गौरौल से दो बाइक पर सवार चार अपराधी उसका पीछा करने लगे. एनएच 22 अपराधियों ने सुनसान जगह देख बाइक रोक ली और लूट की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए.

"प्रथम दृष्टया यह मामला काफी संदिग्ध लग रहा है. बैंक कर्मी का कहना है कि उसके साथ दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले के लेकर बैंक कर्मी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही घटना के स्पष्ट होगी."-पुलिस, भगवानपुर

पुलिस कर रही है बैंक कर्मी से पूछताछ: घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि भगवानपुर थाना की पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लिहाजा कर्मी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट हो पाएगा. वहीं अविनाश कुमार का कहना है कि एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और दो अन्य लुटेरे बाइक के पीछे आ गए. अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 45 हजार रुपए और बाइक लूट लिया.

"एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और एक बाइक पर सवार दो अन्य लुटेरे बाइक के पीछे थे. अपराधी के पास पिस्तौल था जिसकी नोक पर अपराधियों ने 45 हजार रुपये और बाइक लूट लिया." - अविनाश कुमार, पीड़ित बैंक कर्मी

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को भले ही दो अपराधियों को ढेर कर दिया हो, इसके बावजूद अपराधी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में एक बैंक कर्मी से दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस लूट में बैंक कर्मी से 45 हजार रुपये और एक बाइक को लुटेरों ने लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस इस लूट के मामले को संदिग्ध मान रही है उनका का कहना है कि कर्मी से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें-Encounter in Vaishali: इसी आम के पेड़ के पास एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों बदमाश, भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली

वैशाली में बैंक कर्मी से लूट: यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर की है, जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बंधन बैंक के एक कर्मी से लूट लिया है. भगवानपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला अविनाश कुमार मुजफ्फरपुर के मोतीपुर स्थित बंधन बैंक से पैसे लेकर बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान गौरौल से दो बाइक पर सवार चार अपराधी उसका पीछा करने लगे. एनएच 22 अपराधियों ने सुनसान जगह देख बाइक रोक ली और लूट की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए.

"प्रथम दृष्टया यह मामला काफी संदिग्ध लग रहा है. बैंक कर्मी का कहना है कि उसके साथ दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले के लेकर बैंक कर्मी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही घटना के स्पष्ट होगी."-पुलिस, भगवानपुर

पुलिस कर रही है बैंक कर्मी से पूछताछ: घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि भगवानपुर थाना की पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लिहाजा कर्मी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट हो पाएगा. वहीं अविनाश कुमार का कहना है कि एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और दो अन्य लुटेरे बाइक के पीछे आ गए. अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 45 हजार रुपए और बाइक लूट लिया.

"एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और एक बाइक पर सवार दो अन्य लुटेरे बाइक के पीछे थे. अपराधी के पास पिस्तौल था जिसकी नोक पर अपराधियों ने 45 हजार रुपये और बाइक लूट लिया." - अविनाश कुमार, पीड़ित बैंक कर्मी

Last Updated : Oct 17, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.