ETV Bharat / state

Honey Raj Murder Case: वैशाली जेल में बंद आरोपी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का अस्पताल में जमकर हंगामा - चर्चित हनी राज हत्याकांड

हाजीपुर के चर्चित हनी राज हत्याकांड में आरोपी बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर हाजीपुर जेल से सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वैशाली पुलिस फिलहाल इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

जेल में बंद आरोपी की मौत
जेल में बंद आरोपी की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 10:04 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में चर्चित हनी राज हत्याकांड में आरोपी एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ आम लोगों को भी पुलिस की लाठियों से चोट लगी है. वहीं मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से बंदी की मौत हुई है. हालांकि पुलिस का कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Vaishali News: हनी राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी दो साथियों के साथ गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने जयपुर में दबोचा

हनी राज हत्याकांड के आरोपी की मौत: बता दें कि 19 सितंबर को राज हनी हत्याकांड मामले में आरोपी अशोक राय सहित 3 लोगों को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें एक अशोक राय की तबीयत अचानक हाजीपुर जेल में बिगड़ गई. जिसके बाद उसको देर रात हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान अशोक राय की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

पुलिस ने लोगों पर चटकाई लाठियां: हंगामा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चटकाई. जिसमें आम लोगों को भी चोट आई है. यहां तक एक व्यक्ति का आरोप है कि उसका भी पुलिस की लाठी से सिर फट गया है. वहीं अशोक राय के पिता बालेसर राय ने बताया कि उनका बेटा गाड़ी खरीद बिक्री का काम करता था. उसकी उम्र 30 साल थी. पुलिस ने उसे झाझा से गिरफ्तार किया था.

मृतक के पिता का पुलिस पर आरोपः मृतक के पिता ने बताया कि दो दिनों तक पुलिस ने कुछ नहीं बताया, उसके बाद उसकी पिटाई नगर थाना और गंगा ब्रिज थाना में की गई थी. जब उन्होंने कोर्ट में आवेदन दिया तो उसकी कोर्ट में पेशी की गई थी. वहां भी उससे नहीं मिलने दिया गया और अचानक कल 2 बजे रात को पुलिस द्वारा सूचना दी गई उसके बेटे की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी शव नहीं मिला.

"मेरा लड़का फाइनेंसर का काम करता था, वह गाड़ी लिया था, जिसका ट्रांसफर नहीं हुआ था. वही गाड़ी लेकर किसी ने कांड कर दिया था और मेरे लड़के को पुलिस वाले उठा कर ले गए. इसके बाद जेल में रख दिया और वहां किसी को मुलाकात नहीं करने दिया. फिर सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है. 2 बजे रात को फोन किया गया. अभी तक शव का पता नहीं चल रहा है कि कहां रखे हुए हैं. प्रशासन हम लोगों को पता भी नहीं लगने दे रहा है कि कहां रखे हुए. हमको धमकी दिया है कि अगर कोई बयान दिया तो तुम सभी को मार दिया जाएगा."- बलेसर राय, मृतक के पिता

" यहां अस्पताल में मेरी साली को डिलीवरी हुआ था. उसको देखने के लिए हम आए थे 12 बजे रात को लेडिज लोग सो गए, हम वहां बैठे थे इतने में फोर्स उधर गए और बोले कौन -कौन है जेंट्स क्या कर रहा हैं और लाठी बरसाना शुरू कर दिया. हमसे पूछे भी नहीं सीधे लठी मरना शुरू कर दिए और मार-मार के सिर फड़ दिया. किसी का सुन ही नहीं रहे थे. हम खुद नहीं सोच पाए कि क्या हुआ, अस्पताल में क्या घटना घटा था यह हमको कुछ पता नहीं. हम तो जनरल वार्ड में थे, जहां बच्चा को रखते हैं."- नीतीश कुमार, पुलिस की पिटाई से जख्मी व्यक्ति

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में चर्चित हनी राज हत्याकांड में आरोपी एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ आम लोगों को भी पुलिस की लाठियों से चोट लगी है. वहीं मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से बंदी की मौत हुई है. हालांकि पुलिस का कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Vaishali News: हनी राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी दो साथियों के साथ गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने जयपुर में दबोचा

हनी राज हत्याकांड के आरोपी की मौत: बता दें कि 19 सितंबर को राज हनी हत्याकांड मामले में आरोपी अशोक राय सहित 3 लोगों को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें एक अशोक राय की तबीयत अचानक हाजीपुर जेल में बिगड़ गई. जिसके बाद उसको देर रात हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान अशोक राय की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

पुलिस ने लोगों पर चटकाई लाठियां: हंगामा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चटकाई. जिसमें आम लोगों को भी चोट आई है. यहां तक एक व्यक्ति का आरोप है कि उसका भी पुलिस की लाठी से सिर फट गया है. वहीं अशोक राय के पिता बालेसर राय ने बताया कि उनका बेटा गाड़ी खरीद बिक्री का काम करता था. उसकी उम्र 30 साल थी. पुलिस ने उसे झाझा से गिरफ्तार किया था.

मृतक के पिता का पुलिस पर आरोपः मृतक के पिता ने बताया कि दो दिनों तक पुलिस ने कुछ नहीं बताया, उसके बाद उसकी पिटाई नगर थाना और गंगा ब्रिज थाना में की गई थी. जब उन्होंने कोर्ट में आवेदन दिया तो उसकी कोर्ट में पेशी की गई थी. वहां भी उससे नहीं मिलने दिया गया और अचानक कल 2 बजे रात को पुलिस द्वारा सूचना दी गई उसके बेटे की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी शव नहीं मिला.

"मेरा लड़का फाइनेंसर का काम करता था, वह गाड़ी लिया था, जिसका ट्रांसफर नहीं हुआ था. वही गाड़ी लेकर किसी ने कांड कर दिया था और मेरे लड़के को पुलिस वाले उठा कर ले गए. इसके बाद जेल में रख दिया और वहां किसी को मुलाकात नहीं करने दिया. फिर सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है. 2 बजे रात को फोन किया गया. अभी तक शव का पता नहीं चल रहा है कि कहां रखे हुए हैं. प्रशासन हम लोगों को पता भी नहीं लगने दे रहा है कि कहां रखे हुए. हमको धमकी दिया है कि अगर कोई बयान दिया तो तुम सभी को मार दिया जाएगा."- बलेसर राय, मृतक के पिता

" यहां अस्पताल में मेरी साली को डिलीवरी हुआ था. उसको देखने के लिए हम आए थे 12 बजे रात को लेडिज लोग सो गए, हम वहां बैठे थे इतने में फोर्स उधर गए और बोले कौन -कौन है जेंट्स क्या कर रहा हैं और लाठी बरसाना शुरू कर दिया. हमसे पूछे भी नहीं सीधे लठी मरना शुरू कर दिए और मार-मार के सिर फड़ दिया. किसी का सुन ही नहीं रहे थे. हम खुद नहीं सोच पाए कि क्या हुआ, अस्पताल में क्या घटना घटा था यह हमको कुछ पता नहीं. हम तो जनरल वार्ड में थे, जहां बच्चा को रखते हैं."- नीतीश कुमार, पुलिस की पिटाई से जख्मी व्यक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.