ETV Bharat / state

Vaishali Crime : नाम है 'मोहब्बतपुर'.. वहीं पर पूर्व मुखिया को मार दी गोली - वैशाली के नौसहन गांव में गोलीबारी

वैशाली के मोहब्बतपुर के पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है. गम्भीर हाल में पटना रेफर कर दिया गया है. तीस सालों से दोनों पक्षो में जमीन विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि केला काटने के विवाद में गोली मारी गयी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी. पढ़ें, पूरी खबर.

Vaishali Crime
Vaishali Crime
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:21 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में केला काटने के विवाद में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी. हमले में पूर्व मुखिया दिनेश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. घटना रामपुर नौसहन गांव की है. घायल मुखिया गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के रहनेवाले हैं जिनकी जमीन रामपुर नौसहन गांव में है. घटना की जानकारी मिलते ही औधोगिक थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Vaishali: राशन लेने घर से निकली महिला नहीं पहुंची घर, सड़क किनारे मिला शव

क्या है मामलाः रामपुर नौसहन गांव में एक प्लाट है. जिसको लेकर दिनेश राय का दूसरे पक्ष के साथ करीब 30 साल से विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर पूर्व मुखिया केला कटवाने पहुंचे थे. जहां दूसरे पक्ष के विशाल अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. पूर्व मुखिया के कमर में गोली लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि दो माह पहले भी आरोपियों के द्वारा विवादित जमीन पर लगे केला को काटकर गिरा दिया था. आरोपियों का घर विवादित जमीन के पास ही है.

खेत पर मारी गोलीः घायल मुखिया दिनेश राय ने बताया कि वे खेत में काम करवा रहे थे. इसी बीच विशाल कुमार चार-पांच लोगों के साथ आया गाली दिया. बोला कि खेत में काम करवाता है तो जान मार देंगे उसके बाद गोली मार दी. दिनेश राय के अनुसार विशाल कुमार ने उनको गोली मारी थी. दिनेश राय ने बताया कि गोली लगने के बाद वे भागने लगे. विशाल का भाई भी कट्टा लिए हुए था.

"जमीन का विवाद चल रहा था उसी में एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में केला काटने के विवाद में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी. हमले में पूर्व मुखिया दिनेश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. घटना रामपुर नौसहन गांव की है. घायल मुखिया गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के रहनेवाले हैं जिनकी जमीन रामपुर नौसहन गांव में है. घटना की जानकारी मिलते ही औधोगिक थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Vaishali: राशन लेने घर से निकली महिला नहीं पहुंची घर, सड़क किनारे मिला शव

क्या है मामलाः रामपुर नौसहन गांव में एक प्लाट है. जिसको लेकर दिनेश राय का दूसरे पक्ष के साथ करीब 30 साल से विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर पूर्व मुखिया केला कटवाने पहुंचे थे. जहां दूसरे पक्ष के विशाल अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. पूर्व मुखिया के कमर में गोली लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि दो माह पहले भी आरोपियों के द्वारा विवादित जमीन पर लगे केला को काटकर गिरा दिया था. आरोपियों का घर विवादित जमीन के पास ही है.

खेत पर मारी गोलीः घायल मुखिया दिनेश राय ने बताया कि वे खेत में काम करवा रहे थे. इसी बीच विशाल कुमार चार-पांच लोगों के साथ आया गाली दिया. बोला कि खेत में काम करवाता है तो जान मार देंगे उसके बाद गोली मार दी. दिनेश राय के अनुसार विशाल कुमार ने उनको गोली मारी थी. दिनेश राय ने बताया कि गोली लगने के बाद वे भागने लगे. विशाल का भाई भी कट्टा लिए हुए था.

"जमीन का विवाद चल रहा था उसी में एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.