ETV Bharat / state

Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली - वैशाली में मछली व्यवसाय की गोली मारकर हत्या

बिहार के वैशाली में हत्या का मामला सामने आया है. एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्या
वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 2:41 PM IST

वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्या

वैशालीः बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन सरेआम गोली मारकर हत्या की जा रही है. ताजा मामला शुक्रवार की बतायी जा रही है. अहले सुबह बीच सड़क पर पुलिस के सामने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Patna Triple Murder: पटना के फतुहा में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत.. मामूली बात पर दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग

वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्याः घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की है. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है, वह थाने में महज कुछ दूरी पर है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मछली का व्यवसायी करता था. शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए. युवक को 3 से 4 गोली मारी गई है. रोड जाम कर रहे स्थानीय अजय कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

"गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आए दिन जिले में हत्याएं हो रही है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पिछले 7 दिनों से गोलीबारी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस पूरी तरह फेल हो गई है. घटना के विरोध में सड़क जाम किया गया है." - अजय कुमार, स्थानीय

वैशाली के गांधी चौक पर वारदात से सनसनी : गांधी चौक को लोगों ने जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करना में जुटी है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई कर ली जाएगी.

"बाइक सवार अपराधियों ने मछली व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी है. लोगों ने गांधी चौक को जाम किया है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर

वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्या

वैशालीः बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन सरेआम गोली मारकर हत्या की जा रही है. ताजा मामला शुक्रवार की बतायी जा रही है. अहले सुबह बीच सड़क पर पुलिस के सामने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Patna Triple Murder: पटना के फतुहा में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत.. मामूली बात पर दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग

वैशाली में मछली व्यवसाय की हत्याः घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की है. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है, वह थाने में महज कुछ दूरी पर है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मछली का व्यवसायी करता था. शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए. युवक को 3 से 4 गोली मारी गई है. रोड जाम कर रहे स्थानीय अजय कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

"गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आए दिन जिले में हत्याएं हो रही है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पिछले 7 दिनों से गोलीबारी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस पूरी तरह फेल हो गई है. घटना के विरोध में सड़क जाम किया गया है." - अजय कुमार, स्थानीय

वैशाली के गांधी चौक पर वारदात से सनसनी : गांधी चौक को लोगों ने जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करना में जुटी है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई कर ली जाएगी.

"बाइक सवार अपराधियों ने मछली व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी है. लोगों ने गांधी चौक को जाम किया है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.