वैशाली : बिहार के वैशाली में थाने से एक वीडियो वायरल करने के आरोप में महिला दारोगा औ चौकीदार को निलंबित कर दिया गया. यह मामला राघोपुर थाना का है. दरअसल, राघोपुर थाना से वीडियो वायरल हुआ था. इसमें थाना का चौकीदार हाजत में बंद एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए यह बताता दिख रहा था कि उसे दो बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है. बाद में उस व्यक्ति को पीआर बांड पर राघोपुर थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया. थाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रवि रंजन ने इस पूरे मामले की जांच कराई.
मारपीट में बंद युवक को शराब के साथ गिरफ्तार बताया : एसपी ने जब सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश से वायरल वीडियो और पीआर बांड पर छोड़े गए व्यक्ति के मामले की जांच कराई तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल, राघोपुर थाना के हाजत में जो व्यक्ति बंद था. उसे अपने दोस्त के साथ मारपीट करने के आरोप में पकड़ा गया था. जबकि महिला दारोगा और चौकीदार ने गलत नीयत से वीडियो बनाकर उसे शराब के साथ गिरफ्तार बता रही थी.
महिाल दारोगा ने थानाध्यक्ष को फंसाने के लिए रची थी सजिश : एसपी ने इस मामले को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आगे जांच के क्रम में पता चला है कि राघोपुर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा रंजना कुमारी के विरुद्ध राघोपुर थानाध्यक्ष ने ड्यूटी पर जाने से इंकार करने को लेकर प्रतिवेदन दिया था. इसी बात को लेकर रंजना कुमारी ने चौकीदार रंजन कुमार को मेल में लेकर हाजत में बंद व्यक्ति का वीडियो बनाकर वायरल किया था.
"इस पूरे मामले में दोषी पाए गए राघोपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजना कुमारी एवं चौकीदार रंजन कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है." - रवि रंजन कुमार, एसपी, वैशाली
ये भी पढ़ें : Vaishali News: शराब को लेकर थानाध्यक्ष पर चौकीदार को पीटने का लगा आरोप