ETV Bharat / state

Vaishali Crime: वैशाली में 3 दिनों से लापता बच्चे का मिला शव, गला रेतकर की गई है हत्या - ETV Bharat News

वैशाली में तीन दिन पूर्व गायब हुए 11 वर्षीय बच्चे का शव उसके स्कूल के बगल के मक्के के खेत से बरामद हुआ है. बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है. आशंका जताई जा रही है कि दो परिवारों की आपसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:48 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में तीन दिनों से गायब एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई थी. यह मामला गौरौल थाना क्षेत्र विशुनपुर अड़रा गांव का है. बताया जाता है कि बीते बुधवार से लापता 11 वर्षीय छात्र लापता था. शनिवार को उसका शव मिलते ही हड़कंप मच गया. मृतक गांव के ही राजीव कुमार का पुत्र सुजीत कुमार था. वह बीते 7 जून को सुबह अपने घर से राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुर अड़रा गांव में पढ़ने के लिये गया था. इसके बाद वह वापस नहीं आया.

ये भी पढ़ें: वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

तीन दिन पहले लापता हो गया था बच्चा: बच्चे की गुमशुदा होने की परिजनों ने लिखित सूचना गोरौल पुलिस को दी थी. पुलिस लगातार खोजबीन करने में लगी थी. इसी बीच शनिवार को विद्यालय से दक्षिण मकई के खेत मे उसका शव मिला. शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी, जिससे लगता था कि बदमाशों ने उसकी हत्या कई दिन पूर्व ही कर दी थी. मृतक का गला रेता गया था और पूरे शरीर पर दर्जनों जगहों पर गहरे जख्म दिख रहे थे. हत्या की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया.

आसपास के गांव के लोगों ने भी घटना के विरोध में किया हंगामा: दूसरी तरफ पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो गोरौल पुलिस के अलावे भगवानपुर, सराय, पटेढ़ी बेलसर, कटहरा, महुआ थाना के अलावा जिले से भी पुलिस बल को बुलाया गया. ग्रामीण पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजन सरेआम बोल रहे थे कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर पहले बच्चे का अपहरण किया. उसके बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए मकई के खेत मे फेंक दिया.

पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम देने की आशंका: बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व एक विवाद हुआ था. उसी समय से दोनों परिवार आमने सामने हैं. कई बार हत्या कर देने की धमकी भी मृतक के परिजनों को दी जा चुकी थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम एवं डाॅग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की. बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरभ सुमन ने बताया कि 7 जून 2023 को बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट महुआ थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से बच्चे की खोजबीन की जा रही थी.

डाॅग स्क्वायड की टीम कर रही जांच: एसडीपीओ ने बताया कि दुर्भाग्यवश आज उसका शव उसके स्कूल के पास के एक मक्के के खेत से बरामद किया गया है. इसमें एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. इसमें सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"7 जून 2023 को बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट महुआ थाना में दर्ज कराई गई थी. इसमें थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर काफी खोजबीन की थी. दुर्भाग्यवश आज उसका शव उसके स्कूल के पास के एक मक्के के खेत से बरामद किया गया है और इसमें एफएसएल की टीम डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. इसमें सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है" - सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ

वैशालीः बिहार के वैशाली में तीन दिनों से गायब एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई थी. यह मामला गौरौल थाना क्षेत्र विशुनपुर अड़रा गांव का है. बताया जाता है कि बीते बुधवार से लापता 11 वर्षीय छात्र लापता था. शनिवार को उसका शव मिलते ही हड़कंप मच गया. मृतक गांव के ही राजीव कुमार का पुत्र सुजीत कुमार था. वह बीते 7 जून को सुबह अपने घर से राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुर अड़रा गांव में पढ़ने के लिये गया था. इसके बाद वह वापस नहीं आया.

ये भी पढ़ें: वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

तीन दिन पहले लापता हो गया था बच्चा: बच्चे की गुमशुदा होने की परिजनों ने लिखित सूचना गोरौल पुलिस को दी थी. पुलिस लगातार खोजबीन करने में लगी थी. इसी बीच शनिवार को विद्यालय से दक्षिण मकई के खेत मे उसका शव मिला. शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी, जिससे लगता था कि बदमाशों ने उसकी हत्या कई दिन पूर्व ही कर दी थी. मृतक का गला रेता गया था और पूरे शरीर पर दर्जनों जगहों पर गहरे जख्म दिख रहे थे. हत्या की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया.

आसपास के गांव के लोगों ने भी घटना के विरोध में किया हंगामा: दूसरी तरफ पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो गोरौल पुलिस के अलावे भगवानपुर, सराय, पटेढ़ी बेलसर, कटहरा, महुआ थाना के अलावा जिले से भी पुलिस बल को बुलाया गया. ग्रामीण पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजन सरेआम बोल रहे थे कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर पहले बच्चे का अपहरण किया. उसके बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए मकई के खेत मे फेंक दिया.

पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम देने की आशंका: बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व एक विवाद हुआ था. उसी समय से दोनों परिवार आमने सामने हैं. कई बार हत्या कर देने की धमकी भी मृतक के परिजनों को दी जा चुकी थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम एवं डाॅग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की. बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरभ सुमन ने बताया कि 7 जून 2023 को बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट महुआ थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से बच्चे की खोजबीन की जा रही थी.

डाॅग स्क्वायड की टीम कर रही जांच: एसडीपीओ ने बताया कि दुर्भाग्यवश आज उसका शव उसके स्कूल के पास के एक मक्के के खेत से बरामद किया गया है. इसमें एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. इसमें सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"7 जून 2023 को बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट महुआ थाना में दर्ज कराई गई थी. इसमें थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर काफी खोजबीन की थी. दुर्भाग्यवश आज उसका शव उसके स्कूल के पास के एक मक्के के खेत से बरामद किया गया है और इसमें एफएसएल की टीम डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. इसमें सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है" - सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.