वैशाली: बिहार के वैशाली में बाइक सवार 3 अपराधियों ने किराना व्यापारी से दिनदहाड़े 7 लाख रुपये लूट लिए. पैसा लूटने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल की बट से व्यवसायी के सहयोगी को मारकर घायल कर दिया. घटना महुआ थाना क्षेत्र की है. लूट की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: Vaishali Crime News: दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट.. 200 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी और 1 लाख कैश ले गए
बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूटपाट: पीड़ित व्यापारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अपने सहयोगी दिनेश कुमार के साथ बाइक से पैसा जमा कराने के लिए महुआ के सेंट्रल बैंक जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक को रोक लिया. बदमाशों ने व्यापारी के सिर में पिस्तौल सटाकर बैग को छीन लिया. बैग में 7 लाख रुपए थे. लूटपाट का विरोध करने पर प्रवीण कुमार के सहयोगी दिनेश कुमार के सिर पर एक अपराधी पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
पैसा जमा करने जा रहे थे बैंक: आनन-फानन में जख्मी को अस्पताल लाया गया. जहां उनके सिर में कई टांके लगे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महुआ थाना मौके पर पहुंची. इसके तुरंत बाद महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन भी घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि महुआ मंगरू चौक से इमादपुर जाने वाले रास्ते में एक लूट की घटना हुई है. जहां गोला रोड से एक व्यक्ति अपनी चावल, दाल, चीनी का दुकान है. वह गले का पैसा लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. तभी अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
"महुआ मंगरू चौक से इमादपुर जाने वाले रास्ते में एक लूट की घटना हुई है. व्यापारी अपने सहयोगी के साथ पैसा लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करवाने जा रहे थे.तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश जल्द गिरफ्तार किया जाएगा." - सूरभ सुमन, एसडीपीओ