ETV Bharat / state

चचेरे भाई के प्यार में पागल बहन ने पार कर दी सारी हदें, पति और भाई के साथ मिलकर मार डाला

चचेरे भाई की 12 दिन पहले कहीं और शादी हो गयी. यह बात शादीशुदा युवती को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने पति और भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या करने की योजना बना डाली. मामला बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali) का है.

Crime In Vaishali
Crime In Vaishali
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:21 PM IST

वैशाली: चचेरे भाई के प्यार में पागल ( Love Affair In Vaishali) एक शादीशुदा युवती ने खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाए. युवती अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी लेकिन युवक की शादी कहीं और हो गयी. यह बाद लड़की को नागवार गुजरी और उसने अपने चचेरे भाई की हत्या (Cousin Sister Killed Brother In Vaishali) की साजिश रच डाली.

पढ़ें- धोखा..! शादी के दो महीने के अंदर पत्नी आशिक के साथ हुई फरार, पति पीट रहा माथा

देखें वीडियो

चचेरे भाई की शादी से नाराज थी युवती: युवक की शादी उसकी चचेरी बहन को खटकने लगी और उसने अपने चचेरे भाई को मारने की योजना बनायी. युवक की नई-नई शादी हुई थी ऐसे में उसे पार्टी देने के बहाने अपने भाई और पति से युवती ने घर पर बुलवा लिया. फिर युवक के साथ पंचायत सरकार भवन के छत पर पहले जमकर जश्न मनाया गया और फिर युवक की हत्या ( Murder In Vaishali ) कर उसके शव को भवन के छत पर ही छोड़ कर सभी लोग फरार हो गए.

चचेरी बहन ने रची हत्या की साजिश: घटना के कई दिनों के बाद जब युवक के शव से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जंदाहा थाना (Jandaha Thana) को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जंदाहा थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानना बिल्कुल भी संभव नहीं था. लेकिन पास ही में मिले उसके कपड़ों से उसकी पहचान हो सकी. जिसके बाद मामला स्पष्ट हो गया.

पार्टी के बहाने बुलाकर कर दी हत्या: शव का पास से शराब के बोतल के टुकड़े भी पाए गए हैं इससे पता चलता है कि हत्या से पहले शराब की पार्टी हुई होगी. बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत की रहने वाली आशा देवी ने अपने 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के मामले में जंदाहा थाने को लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में घर के पास के तीन नामजद लोगों पर उनके पुत्र मनीष को घर से पार्टी के लिए बुला कर ले जाने का आरोप लगाया गया था.

मनीष की मां ने 21 जून को पुलिस से की थी शिकायत: आशा देवी ने 21 जून को जंदाहा थाना में लिखित आवेदन दिया था. जिसके बाद से पुलिस मनीष कुमार की तलाश में जुट गई थी. 23 जून को पुलिस ने मामले का सुपरविजन किया था. इसके बाद 26 जून की देर शाम लोमा के पंचायत सरकार भवन की छत पर एक शव होने की बात सामने आई थी. जब पुलिस पंचायत भवन पर पहुंची तो शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानना काफी मुश्किल था. शव के चेहरे को बुरी तरीके से कुचल दिया गया था. पूरे शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे.

23 जून को मिली लाश: हत्या के कई दिन बीत जाने से शव पूरी तरह सड़ने लगा था. जिससे उसे पहचानने में काफी मुश्किल हो रही थी. शव के पास में मिले कपड़ों से शव की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मनीष की शादी 15 जून को हुई थी. इससे पहले तक मनीष का उसकी चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसके घर के बगल में ही रहती थी.

युवती का पति और भाई भी हत्या में शामिल: मनीष की चचेरी बहन पहले से ही शादीशुदा थी. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेम के जाल में फंसा कर मनीष से उसकी संपत्ति हासिल करना चाहती थी. जबकि मनीष की शादी होते ही उसका यह सपना उसे टूटता हुआ दिखाई देने लगा. इसके बाद युवती ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर मनीष की हत्या की साजिश रच डाली.

विकृत हालत में मिला शव: जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग की बात हमें भी सुनने को मिली है. घर वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी चचेरी बहन के पति और भाई ने मिलकर हत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

" पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की बातचीत उसकी चचेरी बहन से ही होती थी. घर वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी चचेरी बहन के पति और भाई ने मिलकर हत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक का शव पंचायत सरकार भवन के छत से बरामद किया गया है जो कि विकृत हालत में था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार


वैशाली: चचेरे भाई के प्यार में पागल ( Love Affair In Vaishali) एक शादीशुदा युवती ने खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाए. युवती अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी लेकिन युवक की शादी कहीं और हो गयी. यह बाद लड़की को नागवार गुजरी और उसने अपने चचेरे भाई की हत्या (Cousin Sister Killed Brother In Vaishali) की साजिश रच डाली.

पढ़ें- धोखा..! शादी के दो महीने के अंदर पत्नी आशिक के साथ हुई फरार, पति पीट रहा माथा

देखें वीडियो

चचेरे भाई की शादी से नाराज थी युवती: युवक की शादी उसकी चचेरी बहन को खटकने लगी और उसने अपने चचेरे भाई को मारने की योजना बनायी. युवक की नई-नई शादी हुई थी ऐसे में उसे पार्टी देने के बहाने अपने भाई और पति से युवती ने घर पर बुलवा लिया. फिर युवक के साथ पंचायत सरकार भवन के छत पर पहले जमकर जश्न मनाया गया और फिर युवक की हत्या ( Murder In Vaishali ) कर उसके शव को भवन के छत पर ही छोड़ कर सभी लोग फरार हो गए.

चचेरी बहन ने रची हत्या की साजिश: घटना के कई दिनों के बाद जब युवक के शव से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जंदाहा थाना (Jandaha Thana) को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जंदाहा थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानना बिल्कुल भी संभव नहीं था. लेकिन पास ही में मिले उसके कपड़ों से उसकी पहचान हो सकी. जिसके बाद मामला स्पष्ट हो गया.

पार्टी के बहाने बुलाकर कर दी हत्या: शव का पास से शराब के बोतल के टुकड़े भी पाए गए हैं इससे पता चलता है कि हत्या से पहले शराब की पार्टी हुई होगी. बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत की रहने वाली आशा देवी ने अपने 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के मामले में जंदाहा थाने को लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में घर के पास के तीन नामजद लोगों पर उनके पुत्र मनीष को घर से पार्टी के लिए बुला कर ले जाने का आरोप लगाया गया था.

मनीष की मां ने 21 जून को पुलिस से की थी शिकायत: आशा देवी ने 21 जून को जंदाहा थाना में लिखित आवेदन दिया था. जिसके बाद से पुलिस मनीष कुमार की तलाश में जुट गई थी. 23 जून को पुलिस ने मामले का सुपरविजन किया था. इसके बाद 26 जून की देर शाम लोमा के पंचायत सरकार भवन की छत पर एक शव होने की बात सामने आई थी. जब पुलिस पंचायत भवन पर पहुंची तो शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानना काफी मुश्किल था. शव के चेहरे को बुरी तरीके से कुचल दिया गया था. पूरे शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे.

23 जून को मिली लाश: हत्या के कई दिन बीत जाने से शव पूरी तरह सड़ने लगा था. जिससे उसे पहचानने में काफी मुश्किल हो रही थी. शव के पास में मिले कपड़ों से शव की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मनीष की शादी 15 जून को हुई थी. इससे पहले तक मनीष का उसकी चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसके घर के बगल में ही रहती थी.

युवती का पति और भाई भी हत्या में शामिल: मनीष की चचेरी बहन पहले से ही शादीशुदा थी. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेम के जाल में फंसा कर मनीष से उसकी संपत्ति हासिल करना चाहती थी. जबकि मनीष की शादी होते ही उसका यह सपना उसे टूटता हुआ दिखाई देने लगा. इसके बाद युवती ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर मनीष की हत्या की साजिश रच डाली.

विकृत हालत में मिला शव: जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग की बात हमें भी सुनने को मिली है. घर वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी चचेरी बहन के पति और भाई ने मिलकर हत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

" पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की बातचीत उसकी चचेरी बहन से ही होती थी. घर वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी चचेरी बहन के पति और भाई ने मिलकर हत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक का शव पंचायत सरकार भवन के छत से बरामद किया गया है जो कि विकृत हालत में था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.